०० उत्तर प्रदेश की योगी सरकार छत्तीसगढ़ की तरह वहां भी गोबर खरीदने की तैयारी में है
रायपुर| उत्तर प्रदेश की योगी सरकार छत्तीसगढ़ की तरह वहां भी गोबर खरीदने की तैयारी में है। भाजपा छत्तीसगढ़ में अक्सर इस योजना पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाती है। अब भाजपा शासित राज्य ही इस योजना से मिलती जुलती स्कीम लेकर आ रहे हैं। इस पर डॉ रमन सिंह ने बुधवार को अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा- कार्ययोजना पर विचार हो रहा है। यदि वहां नई योजना लॉन्च करते हैं तो क्या बुराई है, अच्छी बात है ।
डॉ रमन खुद कई बार प्रदेश के गौठानों (आवारा मवेशियों को रखने की जगह) की बुरी स्थिति और गोबर खरीदी की सियासी आलोचना करते रहे हैं। यूपी से मिल रही जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आवारा पशुओं की समस्या से निपटने के लिए एक योजना बनायी है। इस योजना में 50,000 आवारा मवेशियों को 100 दिनों के भीतर आश्रय दिया जाएगा।
आने वाले छह महीने में यह संख्या 1 लाख तक जा सकती है। इसमें पूरे राज्य में कम से कम 50 बड़े गौशाला का निर्माण भी शामिल है। लोगों से गोबर खरीदने के प्रोजेक्ट भी तैयार किए जा रहे हैं। मवेशियों से मिले गोबर को यूपी की सरकार बायोगैस संयंत्र बनाकर गाय के गोबर का उपयोग करके सीएनजी बनाना, पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप की दिशा में काम करना जैसे काम करेगी।