रायपुर| राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके से नई दिल्ली स्थित छत्तीसगढ़ भवन में उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल के कुशीनगर के गोण्ड समुदाय के प्रतिनिधियों ने श्री राधेश्याम गोंड़ के नेतृत्व में सौजन्य मुलाकात की। इस अवसर पर प्रतिनिधियों ने पूर्वांचल के चार जिलों चन्दौली, कुशीनगर, संत कबीरनगर, संत रविदास नगर को जनजाति जिलों में शामिल करने पर प्रधानमंत्री श्री मोदी को धन्यवाद दिया। उन्होंने सुश्री उइके को भी इस दिशा में प्रयास करने के लिए धन्यवाद दिया।
इस अवसर पर गोंड प्रतिनिधियों ने राज्यपाल सुश्री उइके से गोंड समुदाय के समस्याओं से अवगत कराया और उनके समाधान के लिए भी अनुरोध किया। उन्होंने राज्यपाल सुश्री उइके को कुशीनगर आने के लिए निमंत्रण दिया। प्रतिनिधियों में श्री राधेश्याम गोंड़, श्री मोदी गोंड़, श्री विश्वनाथ गोंड़, श्री हीरा गोंड़, श्री संतोष गोंड़ शामिल थे। प्रतिनिधिमण्डल ने राज्यपाल सुश्री उइके को पुष्पगुच्छ से सम्मानित किया। सुश्री उइके ने प्रतिनिधियों को भी शाल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।