क्या ये सच नहीं है….. डॉ ए.पी.जे अब्दुल कलाम पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट क्या फर्जी है ?

लैब टेक्नीशियन के डिप्लोमा व डिग्री कोर्स के नाम से छात्र-छात्राओ से ली जा रही है मोटी रकम

पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट की मान्यता को लेकर भी है संशय, संचालको द्वारा किया जा रहा है गुमराह  

रायपुर| हमारे देश के मिसाइल मैंन के नाम से मशहूर डॉ ए.पी.जे अब्दुल कलाम के नाम से राजधानी में एक पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट का संचालन किया जा रहा है लेकिन इस पैरामेडिकल के आस्तित्व को लेकर कई तरह के सवाल है| छत्तीसगढ़ में पैरामेडिकल कोर्स को मान्यता नहीं है बावजूद इसके इंस्टीट्यूट का संचालन कैसे हो रहा है? मध्यप्रदेश के विश्वविद्यालय से सबंध बताकर छात्र-छात्राओ की भर्ती की जा रही है वही प्रतिवर्ष इंस्टीट्यूट के नाम पर छात्रों से 70 हजार व परीक्षा शुल्क व अन्य मदों की अलग से  राशि ली जा रही है जो वैधानिक नहीं है… आखिरकार इस पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट के संचालन पर उच्च शिक्षा विभाग व चिकित्सा विभाग कार्यवाही क्यों नहीं कर रहा है|

राजधानी के दीनदयाल उपाध्याय नगर से लगे विनायक विहार रिंग रोड नंबर 1 में डॉ ए.पी.जे अब्दुल कलाम पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट का संचालन किया जा रहा है,  इस पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट का संचालक बर्मन व साहू नामक शख्स द्वारा किया जा रहा है| इंस्टीट्यूट की मान्यता मध्यप्रदेश के किसी विश्वविद्यालय से होने की बात करते हुए छात्र-छात्राओ से लैब टेक्नीशियन के डिप्लोमा व डिग्री कोर्स के नाम पर 70 हजार व परीक्षा शुल्क व अन्य मदों को लेकर भारी रकम ली जा रही है जो वैधानिक नहीं है| इंस्टीट्यूट का संचालको द्वारा छात्र-छात्राओ के भविष्य को लेकर खुलेआम खिलवाड़ किया जा रहा है क्योकि छत्तीसगढ़ में पैरामेडिकल कोर्स को मान्यता नहीं है बावजूद इसके इंस्टीट्यूट का संचालन किया जा रहा है| इंस्टीट्यूट को लेकर सम्बंधित विभाग द्वारा जांच कर गलत पाए जाने पर कार्यवाही की जानी चाहिए ताकि सैकड़ो छात्र-छात्राओ का भविष्य अन्धकारमय होने से बच सके|

शैलेष आनंद सोजवाल की रिपोर्ट

(8871646292)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *