
रायपुर : राजधानी रायपुर में नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा कांग्रेस सहित निर्दलीय पार्षद प्रत्याशियों का प्रचार-प्रसार तेज़ी से शुरू हो गया है, भाजपा कांग्रेस के बागी प्रत्याशी चुनावी समीकरण बिगाड़ने में लगे हुए है वही पार्टी से बगावत कर चुनावी मैदान में उतरे निर्दलीय प्रत्याशियों भी पूरा धमख़म भी लगा रहे है| रायपुर नगर निगम में वार्ड क्रमांक 7 से दलदल सिवनी से निर्दलीय प्रत्याशी बबला धीवर भी पूरी ताकत से चुनाव मैदान में डटे हुए है और लगातार जनसंपर्क कर मतदाताओ से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील भी कर रहे है|
पिछले 15 वर्षो से पार्षद के रूप में जनता की सेवा कर रहे बबला धीवर से जब चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि बीते 15 वर्षो से लगातार वार्ड क्रमांक 7 से भाजपा के पार्षद रहे है, इस बार पार्टी ने पैराशूट प्रत्याशी को चुनाव में टिकिट दिया है जिसके चलते वार्ड के मतदाताओ की अपील पर उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला लिया है, बीते 15 वर्षो में वार्ड की मुलभुत समस्याओ का समाधान करते रहे है वही वार्ड के विकास कार्य में किसी भी तरह की कोई कसर बाकी नहीं रखी जिसके चलते यहाँ के मतदाता भी उनका जबरदस्त समर्थन कर रहे है|
चुनाव के मुद्दों को लेकर बबला धीवर ने कहा कि वार्ड का सम्पूर्ण विकास ही उनका मुख्य मुद्दा है, वही कुछ विकास कार्य अधूरे है जिन्हें चुनाव जीतकर आने पर पूर्ण कराना ही प्रथम कार्य होगा| वार्ड के मतदाताओ से जो चुनावी वादे किये गए है उनको जरुर पूरा किया जाएगा वही पिछले कार्यकाल के दौरान स्कूल भवन का निर्माण, सड़क पानी बिजली की सुविधाओ के साथ ही साफ़ सफाई का कार्य सहित राशनकार्ड व अन्य जरुरी कार्य भी हमारे द्वारा प्राथमिकता के साथ कराए गए है जिसका लाभ वार्ड की जनता को मिला है जिसके बाद इस चुनाव में अपनी जीत को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त भी है |
भाजपा प्रत्याशी का नहीं है जनाधार : – रायपुर नगर निगम में वार्ड क्रमांक 7 से दलदल सिवनी से भाजपा ने खेम कुमार सेन को पार्षद प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतारा है जबकि खेम कुमार सेन दीगर वार्ड के निवासी है जिसके चलते बाहरी प्रत्याशी होने पर विरोध भी हो रहा है वही वार्ड की जनता भी खेम कुमार सेन पर अपना विश्वास नहीं जता रही है|