
“देश का प्रहरी” वेब न्यूज़ पोर्टल सजगता से कर रहा अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन
अवैध रेत उत्खनन-लोडिंग व परिवहन कर रहे रेत ठेकेदारो का लगातार कर रहा खुलासा
रायपुर : राजधानी से लगे आरंग क्षेत्र के हरदीडीह रेत खदान में अवैध उत्खनन व परिवहन को लेकर “देश का प्रहरी” सजगता से अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए लगातार अपनी पैनी नजर लगाए हुए था तथा इस मामले की जानकारी खनिज अधिकारियो व आरंग एसडीएम को तत्परता से दे रहा था जिसके बाद खनिज विभाग की टीम ने शुक्रवार को रेत खदानों की जांच पड़ताल की इस दौरान हरदीडीह खदान में नियम विरुद्ध रेत लोडिंग का काम चैन माउन्टिंग मशीन से कराया जा रहा था जबकि यह कार्य मजदूरो से कराया जाना है खनिज विभाग की टीम ने इस पर कार्यवाही करते हुए दोनों चैन माउन्टिंग मशीन को जप्त कर लिया है|
रायपुर जिले में 13 रेत खदाने है इनमे से 6 खदानों हरदीडीह, कागदेही, कुरूद, कुम्हारी, लखना व पारा गाव को ही एनओसी मिली हुई है जबकि अन्य खदानों को अनुमति नहीं है, जिन खदानों को एनओसी मिली हुई है उनमे से कई खदानों में नियम विरुद्ध चैन माउन्टिंग मशीन से रेत लोडिंग कराई जा रही है ऐसे कई मामलों में पूर्व में भी कार्यवाही की गई है| कई खदानों में अवैध रूप से रेत का उत्खनन लोडिंग किया जा रहा है जिसकी जानकारी मिलने पर खनिज विभाग ने हरदीडीह में कार्यवाही की|
अवैध रेत खदानों की है आरंग क्षेत्र में भरमार : आरंग क्षेत्र में कई अवैध रेत खदान है जहा 24 घंटे रेत माफिया रेत का अवैध खनन-परिवहन व भण्डारण कर रहे है ऐसे ही अवैध रेत खदानों को लेकर “देश का प्रहरी” वेब न्यूज़ पोर्टल अपनी पैनी नजर जमाये हुए है जिसका खुलासा परत दर परत करती जा रही है| आगामी दिनों में ऐसे कई खुलासे हमारी टीम द्वारा की जायेगी|