रायपुर| छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार जनपद पंचायत अभनपुर के ग्राम पंचायत उल्बा में पूर्व मंत्री मध्यप्रदेश शासन एवं विधायक धनेन्द्र साहू विधानसभा क्षेत्र अभनपुर के मुख्य आतिथ्य में ग्राम उल्बा के ठाकुर देव का पूजन किया गया, शीतला मंदिर एवं उल्बाहीन माता मंदिर का पूजा किया गया।
गौठान में नया धान बीज बुवाई कर माटी पूजन किया गया, तथा महिला स्व.सहायता समूहो के सदस्यों को नयी बीज लौकी, कद्दू, बरबट्टी एवं तरोई का बीज प्रदाय किया गया। स्व. सहायता समूहो के द्वारा बटेर पालन का अवलोकन किया गया, साथ ही बकरी पालन, मशरूम उत्पादन, लेमनग्रास, साग-सब्जी तथा वर्मीकम्पोस्ट का अवलोकन किया गया, तथा उद्यानिकी विभाग को स्पिंकलर के माध्यम से सिंचाई करने हेतु निर्देश दिया गया| ग्राम उल्बा के मध्यम स्थित राम जानकी मंदिर का पूजन पश्चात् सभा को संबोधित करते हुए रासायनिक खाद् का दुष्प्रभाव तथा जैविक खाद् प्रयोग एवं महत्व उपस्थित सदस्यों अवगत कराया गया। सभा में कृषि विभाग द्वारा स्पेयर का वितरण श्री डोमन लाल साहू ग्राम-कोपेडीह के कृषक को माननीय विधायक के करकमलो द्वारा वितरण किया गया। ग्रीष्म ऋतु को देखते हुए धूप से बचाव हेतु सरपंच एवं ग्रामवासियों द्वारा पारपंरिक खुमरी पहनाया गया, माननीय मुख्यमंत्री का संदेश आम लोगो तक पहुचाते हुए उपस्थित सदस्यों को शपथ दिलाई गयी। माटी पूजन कार्यक्रम में जनपद पंचायत अभनपुर के अध्यक्ष श्रीमती देवनंदनी साहू, उपाध्यक्ष श्री राजू बारले सभापति श्रीमती निमा निम्बेकर, जनपद सदस्य श्री कमलेश रोशनी टण्डन, श्री सौदागर सोनकर सदस्य जिला पंचायत रायपुर श्रीमती किरण यादव उपसरपंच ग्राम पंचायत उल्बा श्री शत्रुहन शर्मा अध्यक्ष गौठान समिति उल्बा एवं पंचगण तथा ग्रामवासी उल्बा उपस्थित रहें। कार्यक्रम में जनपद पंचायत अभनपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आर.के.वर्मा, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री एच.सी.साहू, उद्यानिकी विभाग के श्री लिलेश साहू, पशु चिकित्सा विभाग से श्री यादव जी, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्रीमती पूनम श्रीवास्तव, श्री राकेश कुमार बघेल विकासखण्ड समन्वयक एनआरएलएम आदि उपस्थित रहें।