राज्य स्तरीय आयुर्वेदिक चिकित्सा सम्मेलन व नव निर्वाचित ASCARC दुर्ग भिलाई के नविन पदाधिकारी को सांसद विजय बघेल ने दिलाया शपथ 

दुर्ग : राज्य स्तरीय आयुर्वेदिक चिकित्सा समारोह में दुर्ग भिलाई राजनांदगांव कोरबा सरायपाली बिलासपुर रायपुर आदि जिलों के चिकित्सक सम्मिलित हुए कार्यक्रम ब्लिस इंटरनेशनल क्लब एंड रिजॉर्ट सोमनी में हुआ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पद्मा श्री डॉ सुरेन्द्र दुबे, विजय बघेल सांसद दुर्ग लोकसभा ,रिकेश सेन विधायक वैशाली नगर ,डॉ सुनील दास ज्वाइंट डायरेक्टर आयुष डायरेक्टोरेट, डॉ संजय शुक्ला रजिस्ट्रार आयुष चिकित्सा बोर्ड छ ग ,डॉ मनोज दानी सीएमएचओ दुर्ग, डॉ रमेश श्रीवास्तव डायरेक्टर कांतिदर्शन शिक्षण समूह के उपस्थित रहे प्रथम पाली में साइंटिफिक सेशन हुआ जिसमें डॉ श्रीनिवास राव डॉ प्रमोद रावत सुधांशु दुबे डॉ सौम्या शर्मा डॉ आयुषी सिंह डॉ सोमिया पांडे पेपर प्रेजेंट किए साथ ही छत्तीसगढ़ आयुर्वैदिक कॉलेज मनकी , महावीर आयुर्वेद कॉलेज सुंदरा , राजीव लोचन आयुर्वैदिक कॉलेज दुर्ग, भारती आयुर्वैदिक कॉलेज दुर्ग के मेडिकल छात्रों द्वारा आयुर्वेद संबंधित पोस्टर प्रेजेंट किया गया जिसकी जुरि डॉ मुकेश भीसेन डॉ सत्येंद्र दुबे डॉ योगेश्वर डॉ शुभा तिवारी रहे ।

द्वितीय पाली में “आयुष ज्योति” पुस्तिका का विमोचन अतिथियों  के कर कमलों से हुआ , पश्चात आयुष सोसाइटी ऑफ क्लिनिकल आयुर्वेदा एंड रिसर्च सेंटर दुर्ग भिलाई के नवीन पदाधिकारियों को आदरणीय सासंद विजय बघेल जी ने शपथ दिलाया जिसमें डॉ मणि शर्मा अध्यक्ष, डॉ मनीषा इच्चे अपाध्यक,डॉ शेखर ताम्रकार महासचिव,डॉ टी डी सिन्हा सचिव ,डॉ वैशाली राजू सह सचिव,डॉ ऊषा गेडाम कोषाध्यक्ष के पद भार दिलाया और आयुर्वेद के प्रचार प्रसार हेतु अपनी पूरी योगदान के लिए आश्वस्त कराया , रिंकेश सेन आयुर्वेदिक चिकित्सक को ऊर्जा एवं  सोसाइटी के कार्यक्रम के लिए बधाई दिए एवं आयुर्वेद के लिए नए छात्रों को जुड़ने के लिए आग्रह किया , इसी समय पद्मश्री कवि डॉ सुरेन्द्र दुबे ने अपनी कॉलेज के दिनों के साथी से मिले और कॉलेज दिनों की बाते बताई साथ ही आयुर्वेदिक कॉलेज रायपुर की विशेषता बताई की रायपुर आयुर्वेदिक कॉलेज ने दो पद्मश्री एक मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह दिए है जो वर्तमान में विधानसभा अध्यक्ष है एवं कविता सुनाकर कार्यक्रम में  समा बांधा इसी क्रम में आदरणीय डॉ सुनील दास ज्वाइंट डायरेक्टर आयुष डायरेक्टोरेट ने आयुर्वेद की बढ़ती लोकप्रियता व नए नए शोध एवं चिकित्सा पत्रिका भारत सरकार द्वारा आयुष मंत्रालय से विभिन्न प्रस्तावित कार्यक्रम के बारे में अवगत कराया व आयुर्वेद सम्बन्धित अनेक जानकारी दिए ।

डॉ संजय शुक्ला रजिस्ट्रार आयुष बोर्ड छ ग ने सारे आयुर्वेदिक निजी चिकित्सक को कार्यक्रम की बधाई दी एवं ASCARC के सभी सदस्यों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया । डॉ मनोज दानी cmho दुर्ग द्वारा जूरी मेंबर्स को सम्मानित किया गया । डॉ रमेश श्रीवास्तव डायरेक्टर कांतिदर्शन शिक्षण समूह जी ने नेचुरोपैथी और आयुर्वेद के परस्पर संबंध एवं में चिकित्सक एवं छात्रों को अवगत कराया संपूर्ण कार्यक्रम आदरणीय डॉ रमेश श्रीवास्तव जी का विशेष योगदान रहा । कार्यक्रम डॉ अनुज खरे प्रदेश अध्यक्ष,डॉ सुरेश शर्मा, डॉ सुधीर हिसिकर के मार्गदर्शन एवं डॉ मुकेश जैन,डॉ रवि खींचरिया के संरक्षण में संपन्न हुआ ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *