बाइक से 37 लाख की नकदी लेकर जा रहे युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

रायपुर| सुकमा जिले में पुलिस ने करीब 37 लाख की नकदी के साथ एक युवक को पकड़ा है। युवक बाइक से जगदलपुर से तेलंगाना के भद्राचलम पैसे लेकर जा रहा था। शनिवार की रात पुलिस ने वाहनों की रूटीन चेकिंग के दौरान यह कार्रवाई की है। फिलहाल युवक से पूछताछ जारी है। मामला जिले के एर्राबोर थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, कुछ दिनों में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सुकमा जिले के प्रवास पर रहेंगे। सीएम  के प्रवास को लेकर नक्सल गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए नक्सल प्रभावित इलाके मनीकोंटा के सीआरपीएफ  कैंप के सामने वाहनों की चेकिंग की जा रही है। शनिवार की रात भी जवान वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान जगदलपुर की तरफ से एक बाइक में एक युवक आया। जगदलपुर की तरफ से आ रहे युवक को जवानों ने रुकवा। पूछताछ में युवक ने अपना नाम लिंगना मधु बताया। जवानों ने युवक की तलाशी ली, तब युवक के पास नोटों से भरा बैग मिला। जब नोटों की गिनती की गई तो करीब 36 लाख 43 हजार रुपए निकले। जवानों ने पैसों के बारे में पूछा तो युवक ने मिर्ची तोड़ने वाले मजदूरों को पेमेंट करने के बारे में बताया। उसने बताया कि वह यह पैसे जगदलपुर से लेकर आ रहा था। जिसे वह तेलंगाना लेकर जा रहा था। फिलहाल युवक अभी पुलिस की हिरासत में है। युवक से पूछताछ जारी है। पूछताछ के बाद ही मामले में पूरी जानकारी सामने आ सकेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *