गीदम में शाला सुरक्षा व व्यक्तिगत सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ संपन्न

दंतेवाड़ा/गीदम| स्कूल शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन के आदेश पर जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा के सहायोग से जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कर्मा एवं जिला मिशन समन्व्यय श्यामलाल शोरी के मार्गदर्शन पर गीदम विकास खंड स्तर 3 दिवसीय शाला सुरक्षा व व्यक्तिगत सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम 10 से 12 जून तक शासकीय माध्यमिक विद्यालय गीदम में आयोजित किया गया। प्ररंभोत्सव में विकास खंड शिक्षा अधिकारी शेख़ रफीक, सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी भवानी पूनेम, खंड स्रोत समन्व्यय अनिल शर्मा ने आगाज करते हुए कहा कि विद्यालय और बच्चों की सुरक्षा के साथ साथ व्यक्तिगत सुरक्षा भी बहुत ही जरूरत है, ताकि विद्यालय में शांत वातावरण हो।

इस दौरान राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद छत्तीसगढ़ रायपुर के विशेषज्ञ सहायक संचालक डॉ विद्यावाती  चंद्राकर, यूनिसेफ छत्तीसगढ़ राज्य समन्व्यय राहुल विश्वकर्मा अवलोकन करते हुए शिक्षकों को विध्यालय में सभी प्रकार के सुरक्षा जैसे कि बच्चों के रहन सहन, अग्नि नियंत्रण, पेयजल शुद्धता, सौचालय व प्रांगण साफ सफाई, मध्यान भोजन में गुणवत्ता, स्वास्थ्य व स्वच्छता, व्यक्तिगत विकास के मुख्य बिंदुओं पर संबोधित किया। राज्य स्तर पर प्रशिक्षण प्राप्त कर व्याख्याता मोहेंद्र मंडावी एवं युवराज साहू ने विकास खंड शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया। इस प्रशिक्षण में 33 संकुलों के समन्वयक, प्रत्येक संकुल से एक – एक शिक्षक प्रशिक्षण प्राप्त किए। गीदम, हाउरनार एवं जावंगा संकुल स्तर शाला सुरक्षा व व्यक्तिगत सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम 13 से 15 जून तक आयोजित किया गया। प्रशिक्षक के रूप में गीदम संकुल समन्वयक योगेश सोनी, हाउरनार संकुल समन्वयक जितेंद्र चौहान एवं जावंगा 1 संकुल समन्वयक नितिन विश्वकर्मा, जावंगा 2 संकुल समन्वयक शीला कड़ियाम ने शिक्षकों को प्रशिक्षण दिए। इस कार्यक्रम में गीदम संकुल प्राचार्य प्रभारी राकेश मिश्रा, हाउरनार संकुल प्राचार्य जितेंद्र यादव, डाइट प्राध्यापक संतोष मिश्रा, विज्ञान व प्रदौगिकी विभाग भारत सरकार के भारतीय विज्ञान कांग्रेस संस्था के विशेषज्ञ अमुजुरी विश्वनाथ, ज्ञानेंद्र चतुर्वेदी, दीपक शास्त्री, राकेश नाग, सर्व संकुल समन्वयक, सर्व शिक्षक शिक्षिका उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *