
०० वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के बीपी सिंह बने दुर्ग रेंज के नए सीसीएफ
०० दुर्ग की सीसीएफ शालिनी रैना रायपुर मुख्यालय वापस बुलाए गए
रायपुर। राज्य सरकार के वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग में दो अधिकारियो के तबादला आदेश जारी किया है । जारी आदेश के अनुसार बीपी सिंह को दुर्ग रेंज के नए सीसीएफ बनाए गए हैं, वहीं दुर्ग की सीसीएफ शालिनी रैना रायपुर मुख्यालय बुलाई गई है। 2001 बैच की आईऍफ़एस शालिनी रैना प्रधान मुख्य वन संरक्षक कार्यालय में सीसीएफ होंगी।