मुख्यमंत्री ने भेंट-मुलाकात के दूसरे चरण का कोंटा से किया आगाज, आम जनता की मांग पर कोंटा अंचल को दी कई सौगातें

०० जगरगुंडा और दोरनापाल उप तहसील को तहसील बनाने की घोषणा, कोंटा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का होगा 50 बिस्तर के रूप में उन्नयन
०० बंडागांव एवं जगरगुंडा में विद्युत सब स्टेशन की होगी स्थापना, दुब्बाटोटा में खेल मैदान और एर्राबोर में मिनी स्टेडियम की घोषणा
०० छत्तीसगढ़ राज्य की कोंटा अंचल स्थित अंतर्राज्यीय सीमा पर बनेगा भव्य प्रवेश द्वार, मुख्यमंत्री ने श्री राम लिंगेश्वर मंदिर में की पूजा-अर्चना

रायपुर| मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज से अपने भेंट-मुलाकात अभियान के दूसरे चरण का आगाज बस्तर संभाग के कोंटा विधानसभा क्षेत्र से की। मुख्यमंत्री आज रायपुर से हेलीकाप्टर से कोंटा पहुंचे और वहां श्री राम लिंगेश्वर मंदिर में स्तम्भ, शिवलिंग व नंदी की पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख, समृद्धि की कामना की। उन्होंने विधि-विधान के साथ भगवान शिव का अभिषेक भी किया।
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कोंटा के नगर पंचायत परिसर में आम जनता से भेंट-मुलाकात कर शासकीय कार्यक्रमों और योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में जानकारी ली और उनकी समस्याएं सुनी। इस मौके पर उन्होंने आम जनता और स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मांग पर कोंटा जिले के दो उप तहसीलों जगरगुंडा एवं दोरनापाल को तहसील बनाए जाने की घोषणा की। मुख्यमंत्री की इस घोषणा का वहां हजारों की संख्या में मौजूद लोगों ने करतल ध्वनि कर स्वागत कर इस सौगात के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया।मुख्यमंत्री ने इस मौके पर कोंटा ब्लाक के बंडागांव एवं जगरगुंडा में विद्युत सब स्टेशन की स्थापना, कोंटा के 30 बिस्तर वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (अस्पताल) को विस्तारित कर 50 बिस्तर करने, सामुुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ चिकित्सकों एवं स्टाफ के लिए क्वाटर, दुब्बाटोटा में खेल मैदान, छत्तीसगढ़ राज्य की अंतर्राज्यीय सीमा पर छत्तीसगढ़ प्रवेश द्वार और एर्राबोर में मिनी स्टेडियम का निर्माण कराए जाने की भी घोषणा की। मुख्यमंत्री के कोंटा आगमन को लेकर लोगों में भारी उत्साह था। कोंटा में सुबह से ही आसपास के गांवों के ग्रामीण पहुंचने लगे थे। मुख्यमंत्री के कोंटा पहुंचने पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों ने मुख्यमंत्री को छिन्द पत्ते से बना पारंपरिक गुलदस्ता भेंटकर उनका आत्मीय स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने भी जनसमूह का अभिवादन किया। इस दौरान उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा, सांसद श्री दीपक बैज उनके साथ थे।

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण

मुख्यमंत्री श्री बघेल ने इस मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोंटा का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने दवाइयों की उपलब्धता की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य केन्द्र में इलाज कराने आए बुजुर्ग मरीज मुचाकी बुधरा के पास बेंच पर बैठकर उनके स्वास्थ्य का हाल जाना। उन्होंने बताया कि बीते एक सप्ताह से बुखार आ रहा है, इलाज के लिए वह आज अस्पताल पहुंचे हैं। मुख्यमंत्री ने उन्हें अस्पताल में अपना इलाज कराने की समझाईश दी।
291 हितग्राहियों को वन अधिकार मान्यता पत्र
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का कोंटा आगमन कोंटा क्षेत्र के लोगों के लिए सौगातों भरा रहा। मुख्यमंत्री ने भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान कोंटा क्षेत्र के 291 हितग्राहियों को वन अधिकार मान्यता प्रमाण पत्र वितरित किया, जिसमें एर्राबोर के 187, दुब्बाटोटा के 25, वंजामुगड़ा के 19, फंदीगुड़ा के 14, एकलगुड़ा के 12, जगवारम के 9, पेदाकिसोली के 7, ओडिनगुड़ा के एक, बर्रेमोगा 4, मेटागुड़ा के 2, बुरगुड़ा 3 एवं आसीरगुड़ा के 8 हितग्राही शामिल हैं। मुख्यमंत्री के हाथों वन अधिकार मान्यता प्रमाण पत्र पाकर सुदूर अंचल कोण्टा के ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल और स्थानीय विधायक तथा उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा को धन्यवाद दिया। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान ढोण्ढरा, कोण्टा, पेण्टा, नागलगुण्डा, पेदाकुरती, मुलाकिसोली, एर्राबोर, दुब्बाटोटा के 10 किसानों को पावर स्प्रेयर वितरित किया। मुख्यमंत्री ने एर्राबोर, बर्रेमोगा, ओडिनगुड़ा और मरईगुड़ा वन के कुल 20 तेन्दूपत्ता संग्राहकों को 3 लाख 40 हजार 460 रुपए संग्रहण राशि वितरित की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *