०० राजेश मिश्रा को स्पेशल डीजी रैंक, दीपांशु काबरा एडीजी, 6 जिलों के एसपी भी अब डीआईजी
रायपुर| राज्य सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा के 20 अफसरों को पदोन्नति दी है। इसमें 1990 बैच के राजेश कुमार मिश्रा को विशेष पुलिस महानिदेशक के वेतनमान पर पदोन्नति दी गई है। राजेश कुमार मिश्रा अभी राज्य न्यायालयिक विज्ञान प्रयोगशाला के संचालक की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। जन संपर्क विभाग के आयुक्त दीपांशु काबरा को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (ADG) के वेतनमान पर पदोन्नति दी गई है। जिन अफसरों को पदोन्नति दी गई है उसमें आधा दर्जन जिलों के पुलिस अधीक्षक भी शामिल हैं।