
सड़क में विचर रहे भूखे गौ-माताओ को फलाहार करा उन्हें दिलाई राहत
रायपुर| शहर में दाना-पानी की तलाश में भटक रहे मूक गौमाताओ को देखकर आज “देश का प्रहरी” वेब न्यूज़ पोर्टल के प्रधान संपादक का दिल पसीज गया उन्होंने गौमाताओ को भूख से तड़पता देखकर उन्हें फलाहार कराने का निर्णय लिया तथा अपनी टीम के साथ गौमाताओ के पास पहुचे तथा उन्हें फलाहार कराया|
गौमाताओ को फलाहार कराने के बाद प्रधान संपादक शैलेश आनंद सोजवाल को असीम शांति का अनुभव हुआ उन्हें इस बात का जरुर मलाल रहता है व्यस्त जीवन शैली की वजह से गौमाताओ की पूरी तरह से सेवा नहीं कर पाते मगर वक्त-वक्त पर जब भी उन्हें समय मिलता है गौमाताओ की सेवा जरुर करते है|
उन्होंने बताया कि मूक-गौमाता अपनी व्यथा किसी से नहीं कह पाते इसलिए सभ्य समाज के लोगो को जब भी उन्हें थोडा का समय मिले उन्हें क्षमताअनुसार गौमाताओ की सेवा अवश्य करनी चाहिये| आज इस अवसर पर देश का प्रहरी के प्रधान संपादक शैलेश आनंद सोजवाल के साथ पत्रकार साहू, पत्रकार सन्नी विग विशेष रूप से उपस्थित थे|