दिनदहाड़े चोरी की वारदात को अंजाम देना वाला शातिर चोर गिरफ्तार

रायपुर| रायपुर में चोरियों की वारदातें अब दिन में भी शुरू हो गई है। हाल ही में पकड़े गए चोरों ने इस बात का खुलासा किया है कि वो दिनदहाड़े चोरियां कर रहे थे। दिन में लोगों के घरों में सेंधमारी करने वाले एक और चोर काे पुलिस ने पकड़ा है। इसका नाम सिलेन्द्र साहू (23) है।

टिकरापारा थाना इलाके में 10 दिन पहले दो अलग-अलग इलाकों में चोरियां हुईं। लोगों के घर से लाखों रुपए और सोने चांदी के जेवर चोरी हुए थे। प्रेमीन बाई मानिकपुरी ने थाना टिकरापारा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। महिला ने बताया था कि वो गृहणी है। किसी काम से घर के गेट में ताला लगाकर बाहर गई थी। दोपहर बाद लौटी तो देखा कि आलमारी को तोड़कर सोने, चांदी के जेवरात और कैश किसी ने चुरा लिए। ऐसा ही देवपुरी के रहने वाले लेखू राम साहू के साथ हुआ वो दिन में घर लॉक कर बैंक गए थे। इनके मकान में भी ऐसी ही चोरी हुई। इस मामले में थाना और एंटी क्राइम एवं साइबर यूनिट की टीमें जांच कर रही थीं। टीम को पता चला कि भैरव नगर टिकरापारा निवासी सिलेन्द्र साहू कुछ दिन पहले ही जेल से छूटकर आया है। वो पहले भी चोरियां कर चुका है। जिन हिस्सों में चोरी हुई थी सिलेंद्र वहां घूमता दिखा था। इसे पकड़कर कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी ने चोरी की बात कबूली। इसके घर से 1 तोला सोना और चांदी के जेवरात 800 ग्राम 1 मोबाइल फोन कुल मिलाकर 1 लाख 25 हजार का माल बरामद किया गया है। चोरी की बाकी रकम इसने खर्च दी इस बारे में भी पूछताछ पुलिस इससे कर रही है। आरोपी ने बताया कि दिन के वक्त ये गलियों में घूमकर ऐसे मकान देखता था जो खाली हों। जिनमें ताले लगे हों। फिर मौका पाकर ये उन घरों में घुस जाया करता था और चोरी की वारदात को अंजाम देता था। दो दिन पहले पुलिस ने एक ऑटो ड्राइवर को पकड़ा था। वो भी इसी तरह मोहल्लों में दिन के वक्त चोरियां करता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *