रायपुर| मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के आज सूरजपुर आगमन पर पर्री हेलीपैड में उनका आत्मीय स्वागत किया गया। इस दौरान नगरी प्रशासन एवं जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, संसदीय सचिव श्री पारसनाथ राजवाड़े का भी पुष्प गुच्छ से स्वागत किया।
इस मौके पर सरगुजा विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री खेल साय सिंह, राज्य तेलघानी बोर्ड अध्यक्ष श्री संदीप साहू, राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष श्री भानुप्रताप सिंह, जिला पंचायत सूरजपुर अध्यक्ष श्रीमती राजकुमारी मरावी, नगर पालिका अध्यक्ष श्री के.के. अग्रवाल सहित श्रीमती भागवती राजवाड़े तथा अनेक जनप्रतिनिधि, सरगुजा कमिश्नर श्री जी.आर. चुरेंद्र, सरगुजा आईजी श्री अजय कुमार यादव, मुख्य वन संरक्षक सरगुजा श्री अनुराग श्रीवास्तव, कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री राजेश अग्रवाल भी उपस्थित थे।