
raipur . सीएम बांग्ला प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम साय ने सुशासन पर कहा की प्रदेश में सुशासन स्थापित करने के लिए सरकार में सुशासन और अभिसरण नया विभाग का गठन किया गया जिसका उद्देश्य आम जनता को अपने कार्यो के लिए दफ्तरों का चक्कर न लगाना पड़े। इन्होने कहा की अटल जी का सपना था सुसाशन राज्य का जिसे पूरा करने का प्रयास है पुराणों में जिस तरह राम राज्य है वही आज हम सुसाशन कहते है।