ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से 4 की मौके पर मौत, 7 घायल, 3 की हालत गंभीर

०० दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे,गाड़ी पलटकर खेत में गिरी

रायपुर| महासमुंद में हुए भीषण सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर-ट्रॉली अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। इससे गाड़ी में बैठे 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं 7 लोग घायल हुए हैं। इनमें 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। इस हादसे में बुरन सोनवानी, पुनीबाई चौहान, ग्रहणलाल और जयंती चौहान की मौत हुई है।

जानकारी के मुताबिक, बसना के जमडी गांव के लोग ट्रैक्टर में सवार होकर भालूकोना में दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। अभी ये लोग भालूपतेरा-पझरापाली सड़क पर भालूकोना से कुछ दूर पहले पहुंचे ही थे कि ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित हो गई। गाड़ी अनियंत्रित होने के बाद सीधे बगल के खेत में जा गिरी। खेत में गिरने के कारण ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटकर उल्टी हो गई थी। हादसे के बाद गाड़ी के नीच दबने के कारण मौके पर ही 4 लोगों की मौत हो गई। इनमें 2 महिलाएं और 2 पुरुष शामिल हैं। जबकि 7 लोग घायल हुए हैं। घटना के बाद तुरंत ही आस-पास के लोग मौके पर पहुंच गए और सभी घायलों को अस्पताल भेजा गया है। जहां 3 की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें महासमुंद भेजा गया है। पता चला है कि ट्रैक्टर-ट्रॉली में करीब 16 लोग सवार थे। इधर, हादसे की खबर तुरंत ही प्रशासन और पुलिस को भी दी गई थी। जिसके बाद प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची है। हादसा करीब 11.30 बजे के आस-पास हुआ है। फिलहाल शवों को पीएम के लिए भेजा गया है। हादसे के बाद सरायपाली एसडीएम नम्रता जैन भी मौके पर गईं थीं। इसके बाद उन्होंने बसना के अस्पताल में जाकर घायलों का हाल चाल भी जाना है,और डॉक्टरों को बेहतर उपचार करने के निर्देश दिए हैं। वहीं कलेक्टर निलेश कुमार क्षीरसागर ने एसडीएम से दुर्घटना की पूरी जानकारी ली और जांच के निर्देश दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *