
कोरबा : जिले की एक नहर में एक बुजुर्ग की बहती हुई लाश देखे जाने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। जहां नहर में नहा रहे लोगों की नजर पड़ी और किसी तरह उस लाश को नहर से बाहर निकाला। इस घटना के बाद देखते ही देखते बस्ती के लोगों की भीड़ लग गई और इसकी सूचना कोतवाली थाना पुलिस को दी गई।
पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत सीतामढ़ी कुम्हार मोहल्ले का है। जहां नहर से लगे बस्ती में सुबह नौ बजे लगभग एक बहती हुई लाश देखी गई। जहां नहा रहे कुछ युवकों ने उसे बाहर निकलने का प्रयास किया। लेकिन पानी के तेज बहाव के चलते वह काफी आगे बह गया। जिसे काफी मशक्कत के बाद कुछ लोगों के द्वारा शव को यहां से बाहर निकाला गया।
स्थानीय लोगों की मानें तो बहते हुए देख लोगों को लगा कि जिंदा है। जिसे जिंदा समझ कर निकालने का काफी प्रयास किया गया। लेकिन बाहर निकालते तक उसकी मौत हो चुकी थी। बताया जा रहा है कि लाश राताखार की तरफ से बहते हुए आ रही थी। जहां कई लोगों की उसी पर नजर पड़ी।
लेकिन किसी ने उसे बाहर निकलने का प्रयास नहीं किया। अंत में सीतामढ़ी कुम्हार मोहल्ले के पास नहा रहे लोगों ने उसे बाहर निकाल कर इसकी सूचना पुलिस को दी। जहां कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचे घटनाक्रम की जानकारी लेते हुए शव को जिला मेडिकल कॉलेज के लिए रवाना किया गया।
अंदाजा लगाया जा रहा है कि लाश 60 से 65 वर्ष बुजुर्ग की है। जिसकी पहचान के लिए शहर के आसपास थाना चौकी क्षेत्र में इसकी जानकारी दे दी गई है। वहीं आसपास बस्तियों में मुनादी कराई जा रही है। लाश मिलने के बाद से आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। बुजुर्ग के शरीर पर कई जगह चोट के निशान भी मिले हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है। वहीं बुजुर्ग की पहचान नहीं हो सकी है।