
रायपुर| सुकमा जिले में शुक्रवार को पुलिस और नक्सलियों के बीच में मुठभेड़ हुई है। बताया जा रहा है कि जवानों को भारी पड़ता देख माओवादी भाग खड़े हुए हैं। इधर, जिले के एक नक्सल प्रभावित गांव में माओवादियों ने गुरुवार की रात आईईडी ब्लास्ट कर पुल को ध्वस्त करने की कोशिश की है। हालांकि पुल को ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा पाए है। दोनों ही मामले जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र के हैं।
जानकारी के मुताबिक, जवानों को सूचना मिली थी कि किस्टाराम के पोटकपल्ली इलाके में भारी संख्या में माओवादियों की मौजूदगी है। मुखबिर की इसी सूचना के आधार पर सुबह कोबरा 208 बटालियन के जवान सर्चिंग पर निकले थे। यहां पहले से ही घात लगाए बैठे माओवादियों ने जवानों पर फायरिंग कर दी। जवानों ने भी माओवादियों की गोलियों का मुंहतोड़ जवाब दिया। सुरक्षाबलों को भारी पड़ता देख नक्सली भाग खड़े हुए। इस मुठभेड़ में कोई हताहत नहीं हुआ है। सुकमा जिले के भेज्जी थाना इलाके में कोत्ताचेरू-गोरखा के बीच नक्सलियों ने गुरुवार की रात आईईडी लगाकर पुल को ध्वस्त करने की कोशिश की। आईईडी ब्लास्ट से पुल को ज्यादा नुकसान नहीं हो पाया। सुबह जानकारी मिलते ही डीआरजी के जवान मौके पर पहुंच गए। जिन्होंने पुल की मरम्मत का काम शुरू कर दिया। इस इलाके में लगातार पुलिस कैंप खोले जा रहे हैं। जिससे माओवादी बौखलाए हुए हैं। इसलिए वे इलाके में उत्पात मचा रहे हैं।