रायपुर| कोरबा में उप सरपंच के बेटे ने जमकर उत्पात मचाया। लूट के मामले में पकड़े गए एक आरोपी को छुड़ाने के लिए अपने साथियों के साथ थाने में घुस गया। थाना प्रभारी से गाली-गलौज और मारपीट भी की। आरोप है कि थाना प्रभारी को अपनी सर्विस रिवॉल्वर निकाल ली। जिसके बाद बवाल बढ़ गया और ग्रामीण एकत्र हो गए। सूचना मिलने परफोर्स मौके पर पहुंच गई है। फिलहाल अभी तक स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है।
जानकारी के मुताबिक, सारा मामला पसान थाने का है। बताया जा रहा है कि जनवरी में फॉरेस्ट गार्ड शारदा प्रसाद शर्मा ने लूटपाट और अश्लील हरकत की एक रिपोर्ट खमहरिया निवासी दीपक टेकाम के खिलाफ दर्ज कराई थी। इसके बाद से पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी। मंगलवार को आरोपी के पसान क्षेत्र में घूमने की सूचना मिली तो पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी दीपक टेकाम को पकड़ लिया। इसके बाद से ही राजनीति शुरू हो गई।आरोप है कि देर रात पसान के उप सरपंच का बेटा राजकुमार पांडेय अपने साथियों के साथ थाने में पहुंच गया और आरोपी दीपक को छोड़ने के लिए हंगामा करने लगा। हालांकि उस समय उसकी नहीं चली। इसके बाद फिर बुधवार को इलाके के ग्रामीणों के साथ थाने का घेराव कर दिया और थाना प्रभारी के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। आरोप है कि इस दौरान राजकुमार पांडेय और थाना प्रभारी लक्ष्मण खूंटे के बीच हाथपाई भी हो गई।आरोप है कि विवाद होने पर थाना प्रभारी ने अपनी सर्विस रिवाल्वर निकाल की और राजकुमार पर तान दी। साथ ही गोली मारने की धमकी देने लगे। इससे राजकुमार और स्थानीय लोग भड़क गए और हंगामा शुरू हो गया। गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस फोर्स बुलानी पड़ी। सूचना मिलने पर पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। थाना प्रभारी लक्ष्मण खूंटे का कहना है कि राजकुमार पांडेय फोन कर आरोपी को छोड़ने का दबाव बनाया, पर उन्होंने मना कर दिया था।