रायपुर। भाजपा के रायपुर संभाग प्रभारी विधायक सौरभ सिंह ने सुरक्षा निधि के नाम पर गरीब बिजली उपभोक्ताओं तक से हजार बारह सौ रुपये की अतिरिक्त वसूली का विरोध करते हुए कहा है कि बिजली बिल हाफ करने का वादा कर सत्ता में आई कांग्रेस सरकार ने बिजली बिल हाफ तो नहीं किया लेकिन गरीब बीपीएल कार्ड धारी और एकलबत्ती कनेक्शन वाले उपभोक्ताओं से वसूली कर उन्हें करंट के झटके दे रही है जो गरीबों के साथ अन्याय और सरासर गलत कृत्य है।
भाजपा रायपुर संभाग प्रभारी, विधायक सौरभ सिंह ने कहा कि गरीब सरकार की इस वसूली से त्रस्त हैं। वे यह राशि सरकार को देने की स्थिति में नहीं है। सरकार का काम गरीबों को राहत देना है लेकिन कांग्रेस की सरकार गरीबों को लूट रही है। गरीबों का पक्का आवास छिनवाने वाली निष्ठुर सरकार उनकी झोपड़ी से भी उजियारा छीनने पर आमादा है। भाजपा गरीबों को लूटे जाने का कड़ा विरोध करेगी और सरकार को यह वसूली रोकने बाध्य करेगी।