गृहमंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने राज्य सैनिक कल्याण बोर्ड कार्यालय में भित्तिचित्र एवं सभागार का किया लोकार्पण

भारतीय सेनाओं के ऐतिहासिक कार्य एवं सामर्थ्य को दर्शाते हैं नवनिर्मित भित्ति चित्र

रायपुर| राज्य के गृहमंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने आज एक विशेष समारोह में  संचालनालय सैनिक कल्याण, छत्तीसगढ़ रायपुर की चारदीवारी पर नवनिर्मित भित्तिचित्र का लोकार्पण किया। ये भित्तिचित्र भारतीय सशस्त्र सेना की विभिन्न क्रियाकलापों को दर्शाते हैं। सैनिक कल्याण परिसर की चारदीवारी पर नवनिर्मित ये भित्तिचित्र भारतीय सेनाओं द्वारा किए गए ऐतिहासिक कार्यों एवं सेना की सामर्थ्य को दर्शाते हैंl  सेना के शौर्य को भित्तिचित्र के माध्यम से प्रदर्शित करने से यह राज्य के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत का काम करेंगी जिससे युवाओं का ध्यान सेना की तरफ आकर्षित होगा और वो भारतीय सेना में शामिल होने के लिए प्रेरित होंगे। गृहमंत्री श्री साहू ने इस मौके पर सैनिक कल्याण बोर्ड के नवनिर्मित सभागार एवं उन्नयन वेबसाइट का विमोचन भी किया। कार्यक्रम में गृहमंत्री श्री ताम्रध्वज साहू द्वारा शहीद लेफ्टिनेंट राजीव पांडे (वीर चक्र) की वीरमाता को शॉल एवं श्रीफल से सम्मानित किया गया एवं भूतपूर्व सैनिक हितग्राहियों को धनादेश प्रदान किया गया l
गृहमंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने अपने संबोधन करने हुए सेना के जवानों की वीरता, त्याग और समर्पण की सराहना की और भूतपूर्व सैनिकों के कल्याण के लिए हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया l उन्होंने सैनिक कल्याण बोर्ड के उपक्रमों की भी सराहना की तथा झंडा दिवस फंड में 11001 रूपए का योगदान भी दिया l इस दौरान गृहमंत्री ने भूतपूर्व सैनिकों एवं उनके परिवार के साथ बातचीत की और उनके समस्याओं का निवारण करने का आश्वासन दिया l कार्यक्रम में विधायक एवं हाउसिंग बोर्ड के अध्यक्ष श्री कुलदीप जुनेजा, श्री धनंजय देवांगन सचिव गृह विभाग, मेजर जनरल संजय शर्मा  (सेवानिवृत्त) एयर कमोडोर एस के सिंह, कमांडर, एंटी नक्सल टास्क फोर्स, श्री प्रदीप टंडन, अध्यक्ष जिंदल स्टील एवं अन्य गणमान्य नागरिक शामिल थे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *