
०० जेके फाउंडेशन राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कर चुके है माडलिंग शो का आयोजन
०० छत्तीसगढ़ में कर रहे है 9वा फैशन शो, प्रतिभावान युवतियों को देते है अपने टैलेंट को निखारने का मौका
रायपुर| जेके फाउंडेशन की डायरेक्टर जया रेड्डी ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि वर्ष 2019 से जेके फाउंडेशन द्वारा फैशन व माडलिंग शो का आयोजन करता आ रहा है, राष्ट्रीय व् अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर शो का आयोजन किया जा चूका है, प्रदेश में फैशन शो का 9 वा सीजन है जिसमे प्रदेश के विभिन्न जिलो से प्रतिभावान युवतियों को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए फैशन व माडलिंग शो का आयोजन किया जा रहा है|