शैलेश आनंद सोजवाल की कलम से
छत्तीसगढ़ जिसे धान का कटोरा कहा जाता है जहा के किसान राज्य बनने के बाद से सिर से लेकर पैर तक कर्ज में डूबे थे लेकिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की कांग्रेस सरकार के सत्ता में आते ही किसानो को कर्जामुक्त करा दिया, किसानो के कर्जामुक्त होने के साथ ही धान के समर्थन मूल्य पर खरीदी के साथ ही किसान न्याय योजना शुरू कर किसानो को आर्थिक रूप से सुदृढ़ करने का प्रयास किया, गाव गरीब किसान सभी वर्गों के जेबों में पैसे डाले नतीजन प्रदेश में चहु ओर खुशहाली ही खुशहाली फ़ैल गई, अब किसान कर्ज मुक्त होकर अपनी बेटियों की धूमधाम से शादी कर रहे है घर के घरेलु जरूरते पूरी कर आर्थिक रूपसे मजबूत भी हो रहे है|
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कार्यकाल में ऐसे तो कई योजनाए शुरू हुई जिसका लाभ प्रदेश की जनता को सीधे तौर पर हुआ वही कांग्रेस सरकार की भी चहुओर प्रशसा हो रही है इसका असर सीधे विधानसभा चुनाव में भी नजर आने की उम्मीद जताई जा रही है| गाव के चौपाल से लेकर शहर के चाय के ठेले व बुद्धिजीवियो की बैठकों में यह बात भी खुलकर सामने आ रही है कि प्रदेश की भूपेश सरकार ने कुल मिलाकर गाव गरीब किसान युवा महिला सभी वर्गों के लिए कार्य किया ग्रामीण व् नगरीय क्षेत्रो में विकास के कई पयाम लिखे है जो विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की पुन: सरकार बनाने में काफी हद तक मददगार साबित होगा
लेकिन सबसे बड़ा यक्ष सवाल यह है कि क्या केवल मुख्यमंत्री के कार्य से पुरे 90 विधानसभा में कांग्रेस के प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित होगी यह मुमकिन सा प्रतीत नहीं हो रहा है, कांग्रेस के कई विधायक आज भी क्षेत्र की जनता से दूर नजर आते है?