जैसे 2 घंटे में कर्जा माफ वैसे 24 घंटे में जिले का होगा निर्माण : भूपेश बघेल

गंडई के बाद साल्हेवारा तहसील भी होगी कांग्रेस की देन, देवव्रत के समर्थको ने किया कांग्रेस प्रवेश

 

रायपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के स्टार प्रचारक एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने आज अपने चुनावी सभा का प्रारंभ मां गंगई को नमन कर किया और सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस जो कहती है वह करती है विधानसभा चुनाव के घोषणा पत्र में  किसानो के कर्जा माफ करने की बात कही थी उसे 2 घंटा में पूरा कर अन्नदाताओं को कर्ज मुक्त किया उसी तर्ज पर खैरागढ़ जिला बनाने की जो हमने बात कही है वह कांग्रेसी प्रत्याशी श्रीमती यशोदा वर्मा  के चुनाव जीतने के 24 घंटे के अंदर ही पूरी कर दी जाएगी|

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल  ने कहा कि 15 वर्ष की भाजपा सरकार ने सिर्फ घपले घोटाले और कमीशन खोरी में मस्त रही उसने क्षेत्र के विकास के लिए एक भी ऐसा काम नहीं किया है जिससे विकास नजर आए भाजपा के लोग चिटफंड कंपनियों के रक्षक बनकर हम गरीबों के भक्षक बनते गए थे क्षेत्र के विधायक स्वर्गीय राजा देवव्रत सिंह अन्य पार्टी से निर्वाचित होने के बाद भी विकास में हमने कभी कोई पक्षपात नहीं किया और प्रमुखता से जनहित के मामलों को स्वीकृत कर सौगात दी छीदारी बांध से शुद्ध पेयजल योजना की कार्य योजना हमने स्वीकृत की है और आने वाले दिनों में घोषणा पत्र में कहीं गई सभी बातों को हम पूरा करने का वादा फिर से करते हैं भाजपा सरकार 15 साल तक छत्तीसगढ़ में रहने के बाद भी किसानों का धान का समर्थन मूल्य 2100 करने के अपने वादे से लगातार मुकरती रही और तो और किसानों को धान का बोनस भी न देकर जो वादाखिलाफी किया है उसका परिणाम प्रदेश की जनता ने भाजपा को विधानसभा चुनाव में उंगलियों में गिरने वाले संख्या में सीमेट कर बदला चुकाया है 3 साल बोनस फिर कोन हस की तर्ज पर भाजपा की सरकार छत्तीसगढ़ में चलती रही भाजपा राज्य की जनता के साथ सिर्फ छल ही किया है जबकि कांग्रेस ने अपने 3 साल के कार्यकाल जिसमें 2 साल कोरोना महामारी की भेंट चढ़ गई उसके बाद भी छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में कांग्रेस की नीति कार्य कर रही छत्तीसगढ़ के युवाओं को पीएससी परीक्षा के शुल्क माफ कर उन्हे शीर्ष पदों पर जाने का मार्ग प्रशस्त किया है छत्तीसगढ़ की माताओ बहनों को आर्थिक रूप से समृद्ध बनाने के लिए आंगनबाड़ी मितानिन सहायिका, रसोइयों के मानदेय बढ़ोतरी कर, धान के कटोरा छत्तीसगढ़ के कृषि का रकबा निरंतर बढ़ना और धान का पैदावार लगातार 3 सालों में निरंतर बढ़ना कृषक भाइयों के कृषि की ओर झुकाव का ही परिणाम है भाजपा राज में किसान कर्ज के चलते आत्महत्या करने को विवश होते थे आज छत्तीसगढ़ के किसान धान का समर्थन मूल्य 2500 रू. पाकर खुशहाल नजर आ रहा है। वही छत्तीसगढ़ सरकार लगातार न्याय योजना लागू कर राज्य की जनता के साथ न्याय कर रही है केंद्र में बैठी भाजपा की सरकार लगातार छत्तीसगढ़ की जनता के साथ अन्याय कर रही है लेकिन छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार उनके अन्याय का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए सक्षम है। कांग्रेस सरकार की नीतियों से खुश देवव्रत के समर्थको ने मुख्यमंत्री के समक्ष कांग्रेस प्रवेश किया। सभा को मंत्री रविंद्र चौबे ने भी आक्रामक तेवर दिखाते हुए भाजपा को घेरा। सभा में शिक्षा मंत्री प्रेम साय टेकाम, पूर्वमंत्री धनेश पाटिला ,पूर्व विधायक गिरवर जघेल, अटल श्रीवास्तव, जिला अध्यक्ष पदम सिंह कोठारी, ब्लॉक अध्यक्ष रमेश साहु सहित कांग्रेस नेता बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *