
रोजाना गौमाता दूकान में आती है व दूकान संचालक शालिभद्र गाडिया सेवा भाव से करते गौ-माता की सेवा
रायपुर : आपने मानव सेवा के कई आयाम देखे और सुने है मगर गौ सेवा व प्रेम का अनोखा दृश्य आज राजधानी में देखने को मिला, रायपुर के सबसे व्यस्तम इलाके में शुमार कोतवाली क्षेत्र के चिकनी मंदिर के पास स्थित मिश्रीलाल लाभचंद की दूकान में गौ-माता बेहद सुकून से आराम करती हुई नजर आई वहा से गुजर रहे लोगो को गौ-माता अपनी ओर अनायास की आकर्षित कर रही थी|
मालवीय रोड में स्थित मिश्रीलाल लाभचंद दूकान संचालक शालिभद्र ने चर्चा के दौरान बताया किविगत कई वर्षो से मिश्रीलाल लाभचंद का सञ्चालन किया जा रहा है जहा ड्राईफ्रूट, आचार, मुरब्बा आदि की थोक व चिल्हर बिक्री किया जाता है| आरम्भ से ही गौ-सेवा का भाव लेकर गौ-माता की सेवा व प्रेम करते हुए आ रहे है यहाँ प्रतिदिन गौ माता आती है और दूकान में ही आराम करती है, प्रेम-स्नेह से बिना किसी को हानि पहुचाए बैठती है और कुछ खाकर फिर चली जाती है| गौ माता के दूकान में आने से आसीम शांति की प्राप्ति होती है जो भगवत भक्ति के ही समान है|