
रायपुर: आयुष्मान योजना के तहत निजी अस्पतालों का सरकार ने 1500 करोड़ से अधिक का भुगतान रोक कर रखी है जिसके कारण निजी अस्पताल वाले आयुष्मान योजना के तहत गरीबों का ईलाज बंद करने की चेतावनी अनेकों बार दे चुके है उसके बाद भी सरकार अस्पतालों का भुगतान नहीं कर रही है।
निजी अस्पतालों ने गरीबों का ईलाज बंद कर दिया तो गरीब वर्ग के लोग मुश्किल में पड़ जायेंगे। अनेक ऐसी बीमारियां है जिनका ईलाज निजी अस्पतालों में ही होता है। साथ ही सरकारी अस्पतालों में सभी मरीजों का ईलाज हो भी नहीं सकता। इस मामले को लेकर स्वास्थ्य मंत्री से एचपीआई छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष ने मुलाकात कर समस्या से अवगत कराया जिसके बाद जल्द ही समस्या का निराकरण करने का आश्वासन दिया है|