नारायणपुर| नारायणपुर पुलिस ने कोहकामेटा दलम के 2 सक्रिय नक्सली सदस्य गणेश नूरेटी, पिता आयतु, उम्र 45साल, निवासी- किहकाड़, थाना कोहकमेटा और खेदू राम यादव, पिता हलाल, उम्र 48साल, निवासी किहकाड, थाना कोहकमेटा को किया गिरफ्तार किया है।
मुखबीर से सूचना मिलने पर आईपीएस श्री सदानंद कुमार, पुलिस अधीक्षक, नारायणपुर ने त्वरित कार्यवाही करते हुए आईटीबीपी और जिला पुलिस बल की संयुक्त पार्टी को गिरफ्तारी के लिये रवाना किये थे। ये दोनो ही सक्रिय नक्सली ग्रामीणों को पुलिस मुखबीरी का झूठा आरोप लगाकर हत्या करने तथा पुलिस बल को जान-माल की क्षति पहुँचाने की नियत से पुलिस पार्टी पर फायरिंग करने और आईईडी लगाने जैसे विभिन्न नक्सल अपराधों में शामिल थे। नक्सली सदस्य गणेश नूरेटी थाना नारायणपुर के (01) अपराध क्रमांक 69/2011 धारा 147, 148, 149, 307 भादवि, 25, 27 आर्म्स एक्ट (02) अपराध क्रमांक 47/2011 धारा 365(क), 302, 201, 120बी, 147, 148, 149 भादवि (03) अपराध क्रमांक 24/2012 धारा 147, 148, 149, 307 भादवि, 25, 27 आर्म्स एक्ट में तथा नक्सली सदस्य खेदू राम यादव थाना नारायणपुर के अपराध क्रमांक 24/2012 धारा 147, 148, 149, 307 भादवि, 25, 27 आर्म्स एक्ट में नामजद आरोपी है। जिनके खिलाफ माननीय न्यायालय ने अगस्त 2013 में स्थायी गिरफ्तारी वारंट जारी किया था, गिरफ्तारी वारंट की तामीली करते हुए दोनों नक्सलियों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।