नक्सलियों ने 6 वाहनों को किया आग के हवाले, सडक निर्माण में लगी थी वाहने

०० दंतेवाड़ा और बीजापुर के सीमावर्ती गांव मंगनार में हो रहा है सड़क निर्माण

०० सड़क निर्माण का नक्सली कर रहे हैं विरोध

रायपुर| नक्सलियों ने फिर से कायराना हरकत की है। नक्सलियों ने इस बार दंतेवाड़ा जिले में 6 गाड़ियों को जला दिया है। पता चला है कि रविवार रात को करीब 150 वर्दीधारी नक्सली यहां पहुंचे थे और गाड़ियों में आग लगाकर भाग निकले हैं। मामला बारसूर थाना क्षेत्र का है।

दंतेवाड़ा और बीजापुर के सीमावर्ती गांव मंगनार में पीएमजीएसवाय का सड़क निर्माण कार्य चल रहा है। इसी सड़क निर्माण का नक्सली विरोध कर रहे हैं। बताया गया है कि शनिवार रात को करीब 8 बजे 150 वर्दीधारी नक्सली मंगनार गांव पहुंचे थे। इनमें कुछ महिला माओवादी भी शामिल थीं। यहां पहुंचने के बाद पहले इन्होंने ग्रामीणों से वहां से जाने के लिए कहा। फिर पंचायत भवन में खड़ीं 6 ट्रैक्टरों में डीजल डाला और उसमें आग लगी दी। आग लगने से ट्रैक्टर जल गए हैं। इसके बाद नक्सलियों ने मौके पर एक बैनर भी बांधा है। जिसमें उन्होंने सड़क निर्माण के ठेकेदार को धमकी भी दी है। ये बैनर पूर्व बस्तर डिवीजन कमेटी भाकपा की तरफ से लगाया गया है। बैनर में नक्सलियों ने मंगनार से सातधार और गीदम तक रोड का निर्माण कर रहे ठेकेदार संतोष को चेतावनी दी है। इसके अलावा सभी ग्रामीणों और सरपंच-सचिवों को भी चेतावनी देते हुए पूंजीपतियों और पुलिस से दूर रहने की बात भी बैनर में कही गई है।बैनर लगाने के बाद नक्सली मौके से भाग निकले। घटना के बाद से ही गांव में दहशत का माहौल है। ऐसा पहली दफा नहीं है कि नक्सलियों ने इस तरह की हरकत की है। इससे पहले भी नक्सली बस्तर के कई इलाकों में सड़क निर्माण के विरोध में या जवानों के कैंप के विरोध में ऐसा कर चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *