कुख्यात बदमाश पानिकर ब्रदर्स पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार

०० व्यापारी पर हमला कर घायल करने का आरोपी है ऋषभ पानिकर

रायपुर| बिलासपुर में एक व्यापारी पर हमला कर उसे घायल करने वाला आरोपी ऋषभ पानिकर पश्चिम बंगाल में छिपा था। पानिकर ने अपने साथियों के साथ मिलकर व्यापारी को जमकर पीटा था। इसके बाद से उसका कुछ पता नहीं चल रहा था। आखिरकार पुलिस ने उसे पकड़ने में सफलता पाई है और पूरे वारदात के करीब एक महीने बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। मामला तोरवा थाना क्षेत्र का है।

 

पूरी वारदात 11 अप्रैल को हुई थी। उस दौरान तोरवा इलाके में रहने वाले मनोज उभरानी अपने साथी रोहित अग्रवाल के साथ तोरवा क्षेत्र के रेलवे संस्कृति भवन रोड में वॉक कर रहे थे। शाम करीब 6:30 बजे दयालबंद निवासी ऋषभ पानीकर अपने अन्य साथियों के साथ वहां पहुंचा था। इसके बाद जमीन संबंधी पुराने विवाद को लेकर उसने मनोज को लाठी-डंडे से जमकर पीटा था। मारपीट में व्यापारी घायल हो गया था।

घटना के बाद मामले की शिकायत पुलिस से की गई थी। शिकायत के बाद से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। मगर ऋषभ का कुछ पता नहीं चल रहा था। पुलिस पर यह भी आरोप लगे थे कि पुलिस जानबूझकर ऋषभ और उसके भाई के खिलाफ कार्रवाई नहीं करती है।इस बीच पुलिस को ऋषभ का मोबाइल लोकेशन पश्चिम बंगाल के खड़गपुर में मिला। पुलिस को पता चला कि ऋषभ यहां होटल में रुका हुआ है। जिसके बाद पुलिस ने खड़गपुर पुलिस की मदद ली और उसे गिरफ्तार कर लिया है। बाद में पुलिस की टीम उसे कोलकाता से यहां बिलासपुर लेकर आई है। बुधवार को उसे कोर्ट में पेश किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *