
रायपुर| बिलासपुर में नशे के कारोबार का विरोध करने पर तस्करों ने युवक की बेरहमी से पिटाई कर जानलेवा हमला कर दिया। अब इस घटना का विडियो भी सामने आया है, जिसमें 10-15 युवक पाइप, बेट, स्टम्प और रॉड से पिटाई करते नजर आ रहे है। मारपीट की यह घटना 23 अप्रैल की बताई जा रही है, जिसमें पुलिस पर घायल युवक पर ही काउंटर केस दर्ज करने का आरोप लग रहा है। मामला मस्तूरी थाना क्षेत्र का है। इससे पहले भी शहर में इंजीनियरिंग छात्र के साथ मारपीट करने का VIDEO वायरल हुआ था।
जिले में शहर के साथ ही ग्रामीण इलाकों में गुंडागर्दी और गैंगवार की घटनाएं सामने आ रही है। इस तरह के मामलों में पुलिसिया कार्रवाई पर भी सवाल उठ रहे हैं। बीते दिनों सीपत क्षेत्र में चोरी के संदेही को बिना कार्रवाई के छोड़ने पर ग्रामीण युवकों ने पेड़ पर उल्टा लटकाकर पिटाई कर दी। इस घटना का विडियो सामने आने पर पुलिस अलर्ट हुई और हमलावरों के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया गया। ऐसे ही तारबाहर क्षेत्र के रिंग रोड स्काई जिम के पास इंजीनियरिंग छात्र पर 10-12 युवकों ने मिलकर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। गैंगवार के इस पुराने मामले में दो दिन पहले विडियो सामने आने पर पुलिस अलर्ट हुई और हमलावरों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है। अब मस्तूरी क्षेत्र के दर्रीघाट में हुई मारपीट के पुरानी घटना का विडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। मस्तूरी थाना प्रभारी प्रकाश कांत का कहना है कि मारपीट की यह घटना पुरानी है, जिसमें दोनों पक्षों पर केस दर्ज किया गया है। दर्रीघाट में रहने वाला नरेंद्र कश्यप वाहन चालक है। उसने बताया कि 23 अप्रैल को वह गांव के शंकर भगवान मंदिर के पास बबलू राव से बातचीत कर रहा था। तभी दोपहर 1.30 बजे गोलू तिवारी, बड़े महराज, भोलू कश्यप और उसके अन्य साथी आए। फिर उसके साथ गाली-गलौज करते हुए पिटाई शुरू कर दी। हमलावरों ने पाइप, स्टीक, बेट, स्टंप और रॉड से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हमलावरों ने उसे पुलिस में केस दर्ज कराने पर जान से मारने की धमकी भी दी थी। इसके साथ ही उसकी डीलक्स बाइक में तोड़फोड़ कर दिया था। नरेंद्र कश्यप ने बताया कि हमलावर युवक ट्रांसपोटिंग की आड़ में गांव में नशे का कारोबार करते हैं, जिसका विरोध करने और उन्हें मना करने पर बेरहमी से मारपीट की गई है। उसने बताया कि पुलिस ने आरोपियों को बचाने के लिए उल्टा उसके खिलाफ काउंटर केस दर्ज किया है।