०० मुंगेली जिले के पटवारी का वीडियो वायरल, पटवारी किसान से घुस लेते कैमरे में हुए कैद
रायपुर| मुंगेली जिले के एक पटवारी का वीडियो वायरल हुआ है जिसमे पटवारी किसान से घुस लेते हुए कैमरे में कैद हुए है, यहां एक ग्रामीण से किसान किताब बनाने की एवज में पटवारी रुपए मांग रहा था। किसान से पटवारी कहता है कि पैसा दोगे तो तुम्हारा काम हो जाएगा। इसके बाद अपने पास बैठे एक व्यक्ति को भाई बता 3 हजार रुपए दिलाता है, मामला लोरमी क्षेत्र का है।
बोड़तरा गांव के किसान संतोष जायसवाल को किसान किताब बनवानी थी। इसके लिए हल्का नंबर 26 में पदस्थ पटवारी नागेंद्र मरावी से उसने संपर्क किया। आरोप है कि पटवारी नागेंद्र ने उससे 6 हजार रुपयों की मांग की। कहा कि पैसा दोगे तभी काम होगा। जितना मांगा है, उतना ही लगेगा। इस पर किसान 3 हजार रुपए देता है। जिसे पटवारी पास बैठे युवक को रुपए दिलवा देता है। किसान संतोष ने पटवारी से रुपयों के लेन-देन और बातचीत का पूरा वीडियो बना लिया। इसके बाद उसे वायरल भी कर दिया। वीडियो जब प्रशासन की संज्ञान में आया तो एसडीएम मेनका प्रधान ने पटवारी को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया। हालांकि जवाब से संतुष्ट नहीं होने के चलते सोमवार को पटवारी को सस्पेंड कर दिया गया। उसे कानूनगों शाखा तहसील लोरमी में अटैच किया गया है।