०० पुलिस ने आरोपियों से 90 प्रतिबंधित नशीली कफ़ सिरप किया बरामद
रायपुर| रायपुर की पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से प्रतिबंधित कफ़ सिर्फ बरामद की गई है। इस कफ सिरप का इस्तेमाल कुछ लोग नशे के लिए करते हैं। इस दवा को खतरनाक माना गया है इसी वजह से इसे बिना डॉक्टर के परीक्षण के बेचा नहीं जा सकता। बावजूद इसके इनके बैग में यह नशीली दवा भरी हुई थी।
मामला शहर के टिकरापारा इलाके का है। पुलिस की टीम को एक खुफिया जानकारी मिली कि कुछ लोग बकरा मार्केट के पास नशीला सिरप बेचने के लिए ग्राहकों की तलाश कर रहे हैं। आरोपी कुछ लड़कों को नशीला सिरप बेच भी चुके थे। इस इनपुट पर टिकरापारा थाने की टीम फौरन बकरा मार्केट पहुंची और यहां इन दोनों आरोपियों को दबोच लिया गया। यहां पुलिस ने मोहम्मद आसिम और अशफाक हुसैन को गिरफ्तार किया यह दोनों टिकरापारा इलाके के ही रहने वाले हैं। पुलिस ने इनके पास रखे बैग की तलाशी ली। इसमें से 90 प्रतिबंधित नशीली कफ़ सिरप बरामद की गई। यह बोतले इतनी बड़ी तादाद में इनके पास कहां से आई पुलिस इसे लेकर पूछताछ कर रही है। माना जा रहा है कि इस मामले में कुछ मेडिकल सप्लायर्स पर भी कार्रवाई की जा सकती है।