लापरवाह व्यापारी के 25 लाख रुपए पुलिस ने किए बरामद, बाइक सवार पति-पत्नी 24 घंटे बाद गिरफ्तार

०० आरोपी सड़क पर गिरा बैग उठाकर भाग निकले थे

रायपुर| बालोद में व्यापारी की लापरवाही से खोए 25 लाख रुपए बरामद हो गए हैं। पुलिस ने इस संबंध में बाइक सवार पति-पत्नी को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपी सड़क पर गिरा बैग उठाकर भाग निकले थे। सीसीटीवी फुटेज में दिखाई देने के बाद से पुलिस उन्हें तलाश रही थी। दोनों आरोपी अपने गांव भागने की फिराक में थे। मामला बालोद थाना क्षेत्र का है।

चेंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व उपाध्यक्ष और शहर के बड़े होलसेल किराना व्यापारी ताराचंद सांखला का बेटा समकित सोमवार को बैग में रुपए लेकर बैंक में जमा करने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में पुराना बस स्टैंड के पास बैग गिर गया। समकित को इसका पता ही नहीं चला। जब बैंक पहुंचने पर बैग नहीं मिला तो समकित ने अपने पिता और पुलिस को सूचना दी।सूचना मिलने के बाद एसपी, एडिशनल एसपी  और थाना प्रभारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे थे। जांच शुरू की गई तो एक दुकान में लगे सीसीटीवी में लगा मिल गया। चेक करने पर बैग सड़क पर पड़ा दिखाई दिया, पर थोड़ी देर में बाइक सवार महिला और पुरूष आए। आदमी ने जैसे ही बाइक रोकी महिला नीचे उतरकर गई और बैग उठा लिया। इसके बाद दोनों बाइक पर बैठकर भाग निकले थे।

इसके बाद से पुलिस दोनों आरोपियों को तलाश रही थी। साइबर सेल की मदद से पुलिस ने अन्य जगहों पर लगे सीसीटीवी खंगाले और आसपास के गांवों में आरोपियों की फोटो वायरल कर दी। इस बीच मंगलवार को पुलिस को दोनों आरोपियों के बालोद मुख्यालय बस स्टैंड के पास होने की सूचना मिली। इस पर पुलिस ने दबिश देकर दोनों को मौके से बैग सहित गिरफ्तार कर लिया।पुलिस ने बताया कि आरोपी पति-पत्नी हैं। दानीटोला गांव निवासी प्रीतम लावणीय अपनी पत्नी के साथ किसी काम से बालोद आया था। इसी दौरान उसे सड़क पर बैग पड़ा दिखाई दिया। एक झलक में अंदर नोट देखे तो नीयत बिगड़ गई। इसके बाद आरोपी बैग लेकर भाग निकले। पुलिस ने उनसे रुपए बरामद कर कोर्ट में पेश किया, जहां से दोनों को चोरी के आरोप में जेल भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *