०० चिता बनाकर जलाने की आशंका
रायपुर| कवर्धा में फिर एक हत्या कर दी गई। इस बार एक महिला का शव मंगलवार को उसके ही घर में 100 फीसदी जली हुई हालत में मिला है। आशंका है महिला को मारकर जलाया गया है। उसे जलाने के लिए घर में चिता भी बनाए जाने की आशंका दिखाई दे रही है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई व जांच पड़ताल में जुट गई है, मामला कुकदूर थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, ग्राम दैहानटोना निवासी एक मकान से मंगलवार दोपहर आग की लपटें निकलती देख पड़ोसियों ने पुलिस को कॉल किया। मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड पहुंचे तो दरवाजा बाहर से बंद था। आग पर काबू होने के बाद पुलिस अंदर घुसी तो देखा कि सारा सामान जलकर राख हो चुका था। वहीं बरामदे में एक शव पड़ा था। जिसे सखीना मेरावी (45) का बताया जा रहा है। मकान भी सखीना का था और वह अकेले ही वहां रहती थी।
घटना स्थल पर सारा सामान जलकर राख हो चुका था। महिला का शव भी 100 फीसदी जल गया था। मौके को देखकर ऐसा लग रहा है कि जैसे चिता बना कर महिला को जलाया गया है। फिलहाल मौके पर पुलिस टीम मौजूद है। अभी ये साफ नहीं हो पाया है कि आग लगी या लगाई गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जांच के लिए फॉरेंसिक टीम पहुंच गई है। पुलिस का कहना है कि रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या या हादसा स्पष्ट हो सकेगा।