साय ने प्रदेशवासियों को दी दीपावली की शुभकामनाएं, गृहग्राम में मनाएंगे दिवाली, सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती…

रायपुर. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रदेशवासियों को दीपावली पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं और साथ ही सभी के लिए सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की है. आज भारत के लौह पुरुष, सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर सीएम साय ने उन्हें नमन किया है. सीएम साय दीपावली पर्व के अवसर पर अपने गृहग्राम प्रवास पर रहेंगे. दिवाली के पावन अवसर पर मांस मटन की बिक्री पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगी.

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रदेशवासियों को दीपावली पर्व की दी बधाई और शुभकामनाएं

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सभी प्रदेशवासियों को दीपावली पर्व की बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने सभी के लिए सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की है. उन्होंने कहा है कि दीपावली के दिन भगवान राम लंका पर विजय प्राप्त करके वापस अयोध्या आए थे. उनके आने की खुशी और स्वागत में दीप जलाए जाते हैं. इस साल की दीवाली बहुत खास है, क्योंकि लगभग 500 साल बाद भगवान श्रीराम अयोध्या में अपने भव्य मंदिर में विराजमान हुए हैं.

सीएम साय ने कहा कि दीपावली पर्व सबके लिए मंगलमय हो. विकास की रोशनी गांव गांव तक पहुंचे, लोगों में परस्पर स्नेह की जड़ें और गहरी तथा मजबूत हों तथा मां लक्ष्मी की कृपा से छत्तीसगढ़ प्रदेश धनधान्य और सुखसम्पदा से परिपूर्ण रहे.

 

सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती

सीएम साय ने देश के प्रथम उपप्रधानमंत्री और गृहमंत्री स्वर्गीय सरदार वल्लभ भाई पटेल की 31 अक्टूबर को जयंती पर उन्हें नमन किया है. मुख्यमंत्री ने देश के लिए सरदार पटेल के योगदान को याद करते हुए कहा है कि सरदार वल्लभ भाई पटेल अपनी देशभक्ति, दृढ़ इच्छाशक्ति, कर्तव्यनिष्ठा और साहस के लिए जाने जाते हैं. देश के स्वतंत्रता संग्राम में उनकी अग्रणी भूमिका थी. उनको भारत का लौह पुरुष भी कहा जाता है.

उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम और स्वतंत्र भारत के नवनिर्माण में सरदार पटेल जी की अविस्मरणीय भूमिका को देखते हुए उनकी स्मृति और सम्मान में प्रत्येक वर्ष उनकी जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है. राष्ट्रीय एकता किसी भी देश की शक्ति और विकास का मूल स्तंभ होती है. भारत विविधताओं का देश है, जहां हर क्षेत्र की अपनी भाषा, संस्कृति और परंपरा है. उन्होंने कहा कि हम सभी का कर्तव्य है कि एकजुट होकर अपने प्रदेश और  देश की प्रगति में अपना योगदान दें.

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का बगिया दौरा

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज अपने गृहग्राम बगिया के प्रवास पर रहेंगे. वहां वे परिवार के साथ दीपावली त्यौहार ने मनाएंगे.

मांस बिक्री करने वालों पर होगी कार्रवाई

सुधर्म जैन नवयुवक मंडल और मटन व्यापारी संघ की आपसी सहमति के बाद 1 नवंबर को प्रतिबंधित मांस-मटन की बिक्री को निरस्त कर दिया गया. इसके स्थान पर अब 31 अक्टूबर को पूरे नगर निगम सीमा क्षेत्र में मांसाहार की बिक्री पर रोक लगा दी गई है. इस सम्बन्ध में राज्य शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के आदेश के परिपालन में नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. तृप्ति पाणीग्रही द्वारा यह संशोधित आदेश जारी किया गया. इसमें महावीर निर्वाण दिवस 1 नवम्बर शुक्रवार के स्थान पर 31 अक्टूबर गुरुवार को किसी भी दुकान में मांस-मटन विक्रय करते पाये जाने पर सामग्रियों की जब्ती के साथ ही संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध यथोचित कार्रवाई करने का भी -निर्देश दिया गया है.

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा का दौरा

कवर्धा में उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने दीपावली के पर्व पर क्षेत्रवासियों को करोड़ों की सौगात दी. उन्होंने ग्राम बारदी में 2.91 करोड़ रुपये की लागत से 1.3 किमी लंबी भेलवाभांवर मार्ग का भूमिपूजन किया. यह सड़क निर्माण क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देगा और स्थानीय बुनियादी ढांचे में सुधार लाएगा. ग्रामीणों के अनुरोध पर उपमुख्यमंत्री ने इस परियोजना की स्वीकृति दी.

रायपुर दक्षिण उपचुनाव

रायपुर दक्षिण उपचुनाव में 30 उम्मीदवार मैदान में हैं. नामांकन वापसी का समय समाप्त हो गया है, और आज चार अभ्यर्थियों ने अपना नाम वापस लिया.

प्रदेश का मौसम

आज प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा. दाना तूफान का असर कम होने के बावजूद बादल छाए रहेंगे. दिन और रात के तापमान में सामान्य से 2-3 डिग्री की बढ़ोतरी होने की संभावना है, जिससे हल्की गर्मी और उमस का सामना करना पड़ सकता है. कुछ स्थानों पर हल्की बारिश भी हो सकती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *