रायपुर| छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा बालाघाट जिले से लगे समीपस्थ शहर खैरागढ़ को जिला बनाये जाने की घोषणा होने से छत्तीसगढ़ एवं खैरागढ़ से लगी मध्यप्रदेश की सीमाओं में रहने वाले आदिवासियों में हर्ष व्यापत है। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा खैरागढ़ को जिला बनाये जाने की घोषणा की गई है। अखिल भारतीय गोंडवाना पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोनिका मनमोहन शाह-बट्टी द्वारा खैरागढ़ को जिला बनाये जाने की घोषणा किये जाने से हार्दिक प्रसन्नता जाहिर करते हुये मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ सरकार के प्रति आभार प्रकट करते हुये शुभकामनाएं प्रेषित की है।