छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज अंतिम दिन, वहीँ सदन के पटल पर पंचायती राज संशोधन अध्यादेश 2024 रखा जाएगा

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज अंतिम दिन है. आदिम जाति कल्याण विभाग, आवास एवं पर्यावरण विभाग, योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग से जुड़े लगाए गए प्रश्न पर सवाल जवाब होगा. वहीँ सदन के पटल पर पंचायती राज संशोधन अध्यादेश 2024 रखा जाएगा. साथ ही वाणिज्य कर मंत्री ओपी चौधरी आज जीएसटी की वार्षिक रिपोर्ट रखेंगे. इसके अलावा तीन अशासकीय संकल्प सदन में लाए जाएंगे.

शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन कार्यवाही में भाग लेंगे CM साय

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का आज का दौरा कार्यक्रम. सीएम विष्णुदेव साय आज विधानसभा के शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन की कार्यवाही में शामिल होंगे. मुख्यमंत्री साय सुबह 10:50 बजे विधानसभा पहुंचेंगे और कार्यवाही में भाग लेंगे.

उद्योग मंत्री का कोरबा जिले के दौरा

प्रदेश के वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन आज कोरबा प्रवास पर रहेंगे. मंत्री देवांगन आज शाम 6.30 बजे रायपुर के शंकर नगर स्थित निवास रवाना होकर रात 8.30 बजे ग्राम कोहड़िया चारपारा जिला कोरबा पहुंचेंगे।

पीसीसी चीफ दीपक बैज का दिल्ली दौरा

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज कल दिल्ली दौरे पर रहेंगे. 21 दिसंबर को वे दिल्ली के लिए रवाना होंगे. जहां वे कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करेंगे. साथ ही कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट से भी मुलाकात करेंगे. संगठन विस्तार को लेकर वरिष्ठ नेताओं से चर्चा भी करेंगे.

छत्तीसगढ़ में मौसम ने ली करवट

छत्तीसगढ़ के मौसम में बदलाव हुआ है. न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री की वृद्धि से लोगों को ठंडी से राहत मिली है. मौसम विभाग के मुताबिक आज प्रदेश के कई जगहों में बादल छाए रहेंगे. वहीं दक्षिण छत्तीसगढ़ के जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है. तीन दिन तक इसी तरह मौसम का हाल रहने वाला है. प्रदेश के बलरामपुर में सबसे कम 5.5 डिग्री तापमान तो राजधानी रायपुर में 13.7 डिग्री पहुंचा पारा पहुंचा. इसके अलावा अंबिकापुर में 7.1 डिग्री , पेंड्रा और दुर्ग में 9 डिग्री, बिलासपुर में 11.8 डिग्री और जगदलपुर में 18.4 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है.

शहर में आज के कार्यक्रम

टाटीबंध स्थित सीपीएस ग्रुप ऑफ स्कूल में शाम 5.30 बजे से ‘यूफोरिया – 24’ का आयोजन होने जा रहा है.

दिशा कॉलेज में शाम 7.30 बजे से वार्षिकोत्सव, पुरस्कार वितरण समारोह होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *