2023 में भी हम ही बनाएंगे सरकार,धान खरीदी के लिए लाएंगे और अच्छी नीति’ : डॉ रमन सिंह

पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने भानुप्रतापपुर उपचुनाव में भाजपा की जीत का दावा’

रायपुर| कांकेर जिले की भानुप्रतापपुर विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए गुरुवार को बीजेपी प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम ने नामांकन दाखिल कर दिया है। इस मौके पर भानुप्रतापपुर जाने के दौरान पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह थोड़ी देर के लिए धमतरी जिले में रुके, जहां उन्होंने बीजेपी की जीत का दावा किया।

आज डॉ रमन सिंह सुबह रायपुर से भानुप्रतापपुर जाने के लिए निकले। रास्ते में वे कुछ समय के लिए धमतरी जिले के सिहावा रोड स्थित फॉरेस्ट विभाग के रेस्ट हाउस में रुके। यहां उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि भानुप्रतापपुर उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम ही जीतेंगे। उन्होंने कहा कि किसी एक सीट के चुनाव से कांग्रेस की सरकार तो नहीं जाएगी, लेकिन सरकार को एक बड़ा संदेश जरूर जाएगा। सिहावा में रमन सिंह ने स्थानीय बीजेपी नेताओं से भी मुलाकात की। इसके बाद पत्रकारों से चर्चा में उन्होंने कहा कि ये उपचुनाव अपने आपमें कई संदेश लेकर आया है। आज जनता में राज्य सरकार को लेकर भारी असंतोष और आक्रोश है, चाहे वो महिलाएं हों, चाहे युवा या फिर अनुसूचित जाति-जनजाति के लोग। उन्होंने कहा कि सरकार की गलत नीतियों से लोग परेशान हैं। लेकिन भानुप्रतापपुर उपचुनाव में बीजेपी की जीत बहुत कुछ साफ कर देगी।

डॉ रमन सिंह ने कहा कि आदिवासियों का 20 से 32 फीसदी आरक्षण तत्कालीन बीजेपी सरकार ने ही किया था। 15 सालों तक इसमें कोई दिक्कत भी नहीं आई, लेकिन कांग्रेस सरकार ने कोर्ट में ठीक तरीके से अपना पक्ष नहीं रखा। वो इसे लेकर गंभीर ही नहीं थी। यहां तक कि बीजेपी सरकार चतुर्थ वर्ग की भर्तियों में भी जिला स्तर पर उन्हें कोटा देती थी। रमन सिंह ने ये भी कहा कि कांग्रेस सरकार किसानों को बोनस का पैसा 4 किस्तों में देती है, जबकि तत्कालीन बीजेपी सरकार एक बार में ही पूरा बोनस दे देती थी। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में हम और अच्छी नीति बनाएंगे।

2023 के विधानसभा चुनाव को लेकर रमन सिंह ने कहा कि हम पीएम नरेंद्र मोदी के नाम पर चुनाव लड़ेंगे, उनसे बड़ा नाम कोई नहीं है। चौथी बार सीएम पद के लिए दावेदारी को लेकर रमन ने कहा कि बीजेपी पहले से मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित नहीं करती। विधायक दल की बैठक में ही ये फैसला होता है। इसलिए मैं खुद को दावेदार नहीं कहता। हम पार्टी के निर्देशों के अनुसार काम करते हैं।बीजेपी के वरिष्ठ नेता रमन सिंह ने कहा कि आज से भानुप्रतापपुर में ब्रह्मानंद नेताम के चुनाव अभियान की शुरुआत हुई है। सारे वरिष्ठ नेता वहां मौजूद हैं। चारामा में भी आम सभा आयोजित की गई है। आज नामांकन के समय पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, भाजपा अध्यक्ष अरुण साव, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, बृजमोहन अग्रवाल मौजूद रहे। वहीं कलेक्ट्रेट में नंदकुमार साय, राम विचार नेताम भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *