काली कमाई पर आंच आई तो फड़फड़ाने लगे भाजपाई : कांग्रेस

रायपुर। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह को आय से अधिक संपत्ति मामले में हाईकोर्ट द्वारा नोटिस जारी करने पर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक द्वारा इसे सामान्य न्यायिक प्रक्रिया बताये जाने पर पलटवार करते हुए कहा है कि नेता प्रतिपक्ष अपने सरगना को बचाने की व्यर्थ कोशिश कर रहे हैं। माननीय न्यायालय ने इस मामले को सुनवाई के लिए मंजूर किया है और रमन सिंह के साथ ही सीबीआई तथा ईडी से भी जवाब तलब किया है तो मामले की गंभीरता स्पष्ट है। जैसा कि नेता प्रतिपक्ष पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह की वकालत करते हुए कह रहे हैं कि चुनाव आयोग और आयकर विभाग जांच कर चुका है तथा इसमें कोई विसंगति नहीं पाई गई है तो क्या वे यह कहना चाहते हैं कि बिना आधार के ही रमन सिंह के खिलाफ याचिका मंजूर हो गई?

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि रमन सिंह और भाजपा को जनता को जवाब देने की भी जरूरत है। लेकिन यहां तो उल्टा चोर कोतवाल को डांटे वाली कहावत चरितार्थ करते हुए बयानबाजी कर रहे हैं। कौशिक यह अच्छी तरह से समझ लें कि कांग्रेस के पास केवल विकास और जनहित के मुद्दे हैं। कांग्रेस की सरकार और कांग्रेस का एक एक कार्यकर्ता जनता के हित में काम करते हैं। भाजपा ने पंद्रह साल में जो लूटमार की है, उसकी कलई खुल रही है तो भाजपा के तमाम अस्थि पंजर ढीले पड़ रहे हैं। मुद्दों के अकाल से जूझ रही भाजपा को एक मुद्दा मिला है कि रमन सिंह को बचाने के काम में जुट जाएं। कांग्रेस के पास जनता के हित में करने के लिए बहुत से काम हैं। कांग्रेस की सरकार साढ़े तीन साल से जनता की खुशहाली व छत्तीसगढ़ के विकास के काम में दिन रात लगी हुई है। जबकि भाजपा की भ्रष्ट मंडली ने पंद्रह साल तक सिर्फ काली कमाई की है। अब ये बेपर्दा हो रहे हैं तो तिलमिला रहे हैं।

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष बतायें कि भाजपा की सरकार में कमीशनखोरी, घपले, घोटाले के अलावा किया क्या है? छत्तीसगढ़ को अपराधियों के हवाले कर रखा था। तरह तरह के माफिया पैदा किये गए थे। युवा पीढ़ी का भविष्य चौपट किया गया था। किसानों, गरीबों, मजदूरों के हक पर डाका डाला गया था। बहन बेटियों की आबरू संकट में थी। छत्तीसगढ़ को नक्सलगढ़ बनाकर रख दिया था। अब काले कारनामों की काली कमाई को लेकर कानून का शिकंजा कस रहा है तो फड़फड़ा रहे हैं। कांग्रेस न्याय की राजनीति करती है। विकास की राजनीति करती है। बदले की राजनीति तो भाजपा कर रही है जिसकी केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ के किसानों से लेकर मनरेगा के गरीब मजदूर तक के साथ भेदभाव किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *