रायपुर| बिलियर्ड टेबल टॉप बोर्ड पर खेला जाने वाला खेल है। स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय मनेंद्रगढ़ में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए अनोखा बिलियर्ड बोर्ड तैयार किया गया है जहां जमीन की सतह पर ही बिलियर्ड का बोर्ड बनाया गया है। आज शाम को मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान कोरिया जिले के मनेंद्रगढ़ पहुंचे, जहां पर उन्होंने स्कूल भवन का लोकार्पण किया। इसी दौरान उन्होंने विद्यार्थियों के आग्रह पर बिलियर्ड की स्टिक पर हाथ आजमाए और बॉल पर शॉट लगाया। उनके साथ कक्षा नवमी के छात्र आराध्य यादव और नीरज यादव ने भी बिलियर्ड खेला। मुख्यमंत्री ने दोनों विद्यार्थियों को अपनी शुभकामनाएं दीं।