रायपुर| ACUBE अमन अकादमी (सीजी पीएससी) द्वारा बाल दिवस बनाया गया, जिसमे अकादमी द्वारा भोजन बना कर सभी गरीब बच्चो एवम बड़ो बुजुर्गो को आबंटित किया| ACUBE अमन अकादमी आगे भी ऐसे आयोजन करने के लिए संचालकों ने प्रेरणा दी,जिसमे मुख्य रूप से अकादमी के संचालक अमन गिल,सुरेंद्र सप्रे जी मौजूद थे| इस कार्यक्रम में जयेश साहू,नमो लोढ़ा, राहुल चंदवानी, देवलीना मुखर्जी, शैव्या तिवारी, नताशा, गौतम, जय, शुभम, मोनिश, सोहेब, अंजली, त्रिशला, पूर्णिमा, कीर्ति, रितेश, सुनील, सागर, आयुषी, रेशमी, सृष्टि, विक्रांत, तरुण, दीप्ति, अभिज्ञा, आदि सभी बच्चे के मौजूदगी में यह बाल दिवस बनाया गया|