अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर खरीदी की होगी जांच, लिखित शिकायत पर मुख्यमंत्री  ने दिया जांच का आश्वासन

रायपुर| दुर्घटनाग्रस्त सरकारी हेलीकाप्टर अगस्ता वेस्टलैंड खरीदी प्रक्रिया की जांच कराई जा सकती है। खरीदी में घोटाले के आरोपों वाली लिखित शिकायत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तक पहुंच गई है। इस पर मुख्यमंत्री ने भी शिकायत गंभीरता से पढ़ने के बाद निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया है। पिछले दिनों यह मामला उठने पर मुख्यमंत्री ने कहा था, इस मामले की जांच कराई जा सकती है।

हेलीकाप्टर क्रैश के बाद खरीदी प्रक्रिया पर सवाल उठा रहे कांग्रेस प्रवक्ता आरपी सिंह, कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय में कबीर शोध पीठ के अध्यक्ष कुणाल शुक्ला और आरटीआई एक्टिविस्ट अभिषेक प्रताप सिंह ने बुधवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात की। इस दौरान तीनों ने मुख्यमंत्री को एक शिकायती ज्ञापन सौंपा। इसमें 2007 में खरीदे गए अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर की प्रक्रिया पर संदेह जताते हुए जांच की मांग की है।

कुणाल शुक्ला ने बताया, विगत दिनों छत्तीसगढ़ शासन के होनहार पायलट कैप्टन गोपाल कृष्ण पांडा एवं डीजीसीए के ट्रेनर पायलट कैप्टन ए.पी. श्रीवास्तव पहले से इस्तेमाल किए हुए पुराने और खटारा अगस्ता हेलीकॉप्टर खरीदी की भेंट चढ़ गए। यह एक प्रकार से अप्रत्यक्ष हत्या का मामला है। जिसमें दोषियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए ताकि भविष्य में कोई अन्य ऐसा अपराध करने की हिम्मत नहीं कर सके। शुक्ला ने कहा, पहले भी यह आशंका जताई जाती रही है कि सरकारी अगस्ता हेलीकॉप्टर खरीदी में घोटाला हुआ है। आरोप है कि इसके कमीशन का पैसा पैसा पनामा की किसी शैल कंपनी के खाते में जमा किया गया है।

इन आठ बिंदुओं पर जांच की मांग हुई है :- हेलीकॉप्टर खरीदी के लिए हुई की निविदा प्रक्रिया की जांच, निविदाकारों के आपसी संबंध और व्यावसायिक लेनदेन की जांच, अन्य राज्य सरकारों को अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर में समतुल्य तकनीक के बाद प्राप्त क्रय दर की जांच, अन्य कंपनी के हेलीकॉप्टर निर्माताओं को निविदा में भाग लेने से रोकने हेतु निविदा में – अधिरोपित शर्त तथा बिंदुओं की जांच, खरीदी प्रक्रिया में तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह एवं उनके कार्यालय की भूमिका की जांच, जिस कंपनी, व्यक्ति अथवा एजेंट से हेलीकॉप्टर खरीदा गया था उसकी पृष्ठभूमि तथा एविएशन सेक्टर में उसका अनुभव क्या था, इसकी जांच, छत्तीसगढ़ सरकार को अगस्ता वेस्टलैंड का स्पेसिफिक मॉडल ही खरीदना है। यह तय करने के लिए क्या कोई समिति बनी थी? अगर समिति बनी थी तो उसके सदस्य कौन कौन थे और समिति का निर्णय क्या था, इस तथ्य की जांच, तकनीकी विशेषज्ञ से जांच करवाई जाए कि क्या छत्तीसगढ़ की भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर ही सबसे उपयुक्त था। अगर नहीं तो फिर दूसरे हेलीकॉप्टर निर्माता कंपनियों के मॉडल पर क्यों विचार नहीं किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *