रायपुर| कलेक्टर श्री सौरभ कुमार के निर्देश पर अपर कलेक्टर श्री बी सी साहू ने आज यहां कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित जनदर्शन जिले के विभिन्न विकासखंडों से आए लोगों की समस्याएं और शिकायतों से संबंधित आवेदन प्राप्त किए और उनकी समस्याएं सुनी। कलेक्टर के निर्देश पर उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को हितग्राहियों के आवेदन पर नियमानुसार लाभांवित करने कहा।
जनदर्शन में आज ग्राम नकटी के पंकज वर्मा ने बैटरी चालित ट्रायसाइकल दिलाने, गेशु वैभव सिंह ने जल्द से जल्द संशोधन पंजी,अधिकार अभिलेख एवं नामांतरण पंजी की प्रति दिलाने हेतु, शांता कोसरिया ने अवैध कार्यवाही पर रोक एवं मुआवजा हेतु, रश्मि शर्मा ने स्वरोजगार दिलाने, धर्मिन चौरे ने स्वामी आत्मानंद बिन्नी भाई सोनकर उत्कृष्ट विद्यालय भाटा गांव में अपने पुत्रों को प्रवेश दिलाने इसी तरह अन्य ने अपने शिकायतों और समस्याओं से संबंधित आवेदन दिए। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर श्री मुकेश कोठारी सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।