रायपुर| रियाज खान ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि मेरा 5 लाख 74 हजार का लोन था। एक बार में माफ हो गया। उन्होंने बताया कि 2 साल तक अकाल पड़ा था। ट्रैक्टर को बेचना पड़ा था। आपके कर्ज माफी के निर्णय से मुझे बड़ी राहत मिली। जब पहले दिन आपने कर्ज माफी की तब मुझे बड़ी राहत मिल गई।
रियाज खान ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि मेरा 5 लाख 74 हजार का लोन था। एक बार म सफा माफ हो गें। उन्होंने बताया कि 2 साल तक अकाल पड़ा था। ट्रैक्टर को बेचना पड़ा था। आपके कर्ज माफी के निर्णय से मुझे बड़ी राहत मिली। जब पहले दिन आपने कर्ज माफी की तब मुझे बड़ी राहत मिल गई। रियाज ने मुख्यमंत्री से कहा कि आपका कर्ज है मुझ पर, मैं इसे बता नहीं सकता, कितना बड़ा काम किया है आपने, गहरे संकट से उबार दिया आपने, गहरे संकट से उबार दिया।