०० बीजेपी एवं डॉ. रमन सिंह के कार्यक्रम के दौरान भारत माता के अपमान पर प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडेय ने दी चेतावनी
०० जल्द से जल्द माफी मांगे बीजेपी और डॉ. रमन सिंह : नीरज पांडेय
रायपुर। राजनांदगांव में बीजेपी के कार्यक्रम के दौरान जिस प्रकार भारत माता की तस्वीर को जमीन में रखकर अपमानित किया गया उसको लेकर प्रदेश एनएसयूआई ने मोर्चा खोल दिया है। जब तक बीजेपी और डॉ. रामन सिंह सार्वजनिक रूप से पूरे देश की जनता से माफी नहीं मांग लेते तब तक प्रदेश भर में एनएसयूआई डॉ. रमन सिंह को काले झंडे दिखाकर उनका विरोध करेगी।
प्रदेश अध्यक्ष नीरज पाण्डेय ने कहा की जिस प्रकार राजनांदगांव में भारतीय जनता पार्टी के कार्यक्रम के दौरान भारत माता की तस्वीर को जमीन पर रखकर उसका अपमान किया गया उसका प्रदेश एनएसयूआई पुरजोर विरोध करती है और एनएसयूआई डॉ. रमन सिंह से यह मांग करती है कि वह सार्वजनिक रूप से माफी मांगे नहीं तो आने वाले समय में एनएसयूआई रमन सिंह को पूरे प्रदेश में काले झंडे दिखाकर उनका विरोध करेगी। भारतीय जनता पार्टी का असली चेहरा जनता के सामने आ चुका है ये लोग केवल राष्ट्रवाद की बात करते हैं। भारत माता की तस्वीर का ऐसा अपमान उनके फर्जी राष्ट्रवाद की पोल खोल रहा है।