रायपुर| मोम्स स्टोरी आइसलैंड, रानाघाट, पश्चिम बंगाल के द्वारा मार्च 2022 में ऑनलाइन गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। सीनियर एवं जूनियर ग्रुप में आयोजित इस प्रतियोगिता में रायपुर के किअंश किशोर साल्वे प्रथम रहे जिस हेतु प्रमाण पत्र सहित मैडल भी प्रदान किया गया। ज्ञातव्य है कि नर्सरी प्रोग्राम में अच्छा प्रदर्शन करने के कारण इसी महीने किअंश सम्मानित भी किया गया है।