जनजातीय साहित्य महोत्सव में सरकार की कल्याणकारी योजनाओं और उपलब्धियों के बारे में लोगों ने प्रदर्शनी के जरिए जाना 

रायपुर| राजधानी रायपुर के पंडित दीनदयाल ऑडिटोरियम में तीन दिवसीय राष्ट्रीय जनजातीय साहित्य महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। यह महोत्सव 22 अप्रैल तक आयोजित होगा। इस अवसर पर प्रदेश के विभिन्न विभागों एवं छत्तीसगढ़ राज्य के लघु वनोपज, हस्तशिल्प विकास बोर्ड, बांस शिल्प, माटी कला बोर्ड, गोदना शिल्प, लौह शिल्प, शीषल शिल्प आदि के द्वारा अपने संस्थान में बनाए जाने वाले विभिन्न उत्पादों का विक्रय एवं प्रदर्शनी के लिए स्टॉल लगाए गए हैं।

प्रदर्शनी के जरिए लोगों ने सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और उपलब्धियों के संबंध में जानकारी प्राप्त की। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ शासन के जनसंपर्क विभाग द्वारा राज्य सरकार के जनकल्याणकारी कार्यों और योजनाओं तथा उपलब्धियों से संबंधित प्रचार सामग्री का निःशुल्क वितरण आगन्तुकों को किया गया। इन प्रकाशन सामग्रियों में छत्तीसगढ़ जनमन, गौरान्वित छत्तीसगढ़, हमर संस्कृति हमर तिहार, किसानों, मजदूरों और गरीबों को न्याय, आदिवासी हित सबसे आगे आदि से संबंधित सामग्री का वितरण प्रमुखता से किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *