टीएस सिंहदेव ने कांग्रेस के घोषणा पत्र पर उठाए सवाल, कहा- इस मुद्दे को नहीं किया गया शामिल, छत्तीसगढ़ में साबित हुआ था मास्टरस्ट्रोक

रायपुर:  लोकसभा चुनाव के लिए दो चरणों का मतदान संपन्न हो चुका है और अब राजनीतिक दलों ने तीसरे चरण के लिए मतदान की तैयारी शुरू कर दी है। दूसरे चरण के बाद से सियासी बयानबाजी का दौर भी चरम पर है, जिसके चलते पारा भी गरमाया हुआ है। वहीं, इन सब के बीच छत्तीसगढ़ के पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने अपनी ही पार्टी के घोषणा पत्र पर सवालिया निशान लगा दिए हैं। बता दें कि टीएस सिंहदेव मुखरता से अपनी बात रखने के लिए जाने जाते हैं।

दरअसल टीएस सिंहदेव ने एक मीडिया चैनल से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस के घोषणा पत्र में पुरानी पेंशन स्किम गायब है, जबकि हमने छत्तीसगढ़ में इसे लागू किया था। इसमें थिकींग की आवश्यकता है। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि पुरानी पेंशन योजना को ​अस्वीकार भी नहीं किया गया है। उन्होंने आगे कहा कि जब इसको लाया गया था तो ये माना जा रहा था कि आर्थिक बोझ बढ़ेगा, लेकिन हमने इसे स्टडी करके लागू किया। वहीं, उन्होंने नेशनल लेवल पर इसे लागू करने के लिए विचार करके फैसला लेने की बात कही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *